खबर शेयर करें -

नगर निगम क्षेत्र में कई सफाईकर्मियों की जगह दूसरे लोग या उनके पति या पत्नी काम कर रहे हैं। शनिवार को छापे में दो सफाईकर्मियों की जगह उनके पति काम करते मिले।

IPL अपडेट – सनराइजर्स हैदराबाद ने रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को नौ रनों दी शिकस्त,

नगर निगम क्षेत्र में कई सफाईकर्मियों की जगह दूसरे लोग या उनके पति या पत्नी काम कर रहे हैं। शनिवार को छापे में दो सफाईकर्मियों की जगह उनके पति काम करते मिले। सफाई नायक और दस सफाईकर्मी नदारद मिले।

यह भी पढ़ें -  🚨 “सरकारी स्कूल में सुविधाओं का अभाव, लेकिन हौसला कायम!” — राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय की हकीकत ने खोली व्यवस्था की पोल 🏫😔

शनिवार सुबह नौ बजे नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने वार्ड नंबर नौ में छापा मारा। छापे के दौरान 10 सफाईकर्मी अनुपस्थित पाए गए। इधर, सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट ने सुभाष नगर में छापा मारा। यहां का सफाई नायक मौके पर नहीं मिला।

यह भी पढ़ें -  एजीएम में दिखेगा पीएम मोदी का लाइव प्रसारण — शुभारंभ करेंगे ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’, हल्द्वानी दुग्ध संघ में होगा सीधा प्रसारण

एक घंटे बाद सफाई नायक मौके पर पहुंचा। वह कर्मियों का मस्टररोल नहीं दिखा पाया। सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट ने बताया कि सफाई नायक रंजीत के वार्ड में दो सफाई कर्मी पत्नी की जगह में काम करते पाए गए हैं।

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. मनोज कांडपाल ने बताया कि सफाई नायक रंजीत को निलंबित कर दिया। गैरहाजिर 10 सफाईकर्मियों का एक दिन को वेतन काटते हुए उन्हें नोटिस भेजा है। जिन दो कर्मियों की जगह उनके पति काम कर रहे थे, उन्हें निलंबित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  💥 “480% तक बढ़े सर्किल रेट से हड़कंप!” — विधायक बंशीधर भगत ने उठाई आवाज़, बोले “किसान और आमजन की जेब पर बढ़ा बोझ” 😟📈

उत्तराखंड : कार खाई में गिरी एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad