खबर शेयर करें -

नुमाइश में पार्किंग शुल्क को लेकर आईटीआई गैंग व एक और गुट में भिड़ंत हो गई। खुलेआम चाकू और तलवार चली। इस घटना में सिर पर तलवार लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। तलवार से हमला आईटीआई गैंग के एक सदस्य ने किया। कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। 

एबीएम स्कूल गांधी आश्रम हल्द्वानी में रहने वाले अजीत सिंह बगडवाल ने पुलिस को बताया कि 20 जुलाई को वह अपने चार दोस्तों के साथ कार से नुमाइश देखने गए थे। रात को 12 बजे वह वापस लौट रहे थे। पार्किंग शुल्क को लेकर देवेंद्र सिंह बिष्ट, राजा व 15-20 पार्किंग कर्मचारियों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की।

यह भी पढ़ें -  ⚠️ “रील्स का चस्का बना रहा मन को बीमार!” — मोबाइल की स्क्रीन में गुम लोग हो रहे तनावग्रस्त, नींद गायब, चिड़चिड़ापन बढ़ा 😴📵

इसके बाद तलवारें व चाकू निकालकर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में उन्हें गंभीर चोट आई। बाकी साथी भी घायल हुए। उनके साथी लक्ष्मण के तीन तोले के सोने की चेन व एक ब्रेसलेट गिर गया। मारपीट करने वाले आइटीआई गैंग के हैं।

यह भी पढ़ें -  आँचल दुग्ध संघ की डायमंड जुबली: 75वां वार्षिक अधिवेशन कल, भव्य तैयारियां पूरी

दूसरे पक्ष के गैस गोदाम रोड निवासी देवेंद्र सिंह बिष्ट ने पुलिस को बताया कि उसने नुमाइश में पार्किंग का ठेका लिया है। 20 जुलाई को गांधी आश्रम निवासी करन कबडवाल, अजय कबडवाल, जीतपुर नेगी निवासी लक्ष्मण मंगोलिया, पारस बिष्ट व लामाचौड़ निवासी पीयूष बिष्ट पार्किंग शुल्क दिए बगैर जाने लगे।

रोका तो करन बगडवाल ने चाकू से हमला कर दिया, जिसमें अभिलाष माहेश्वरी का हाथ कट गया। बाकी युवकों ने भी हमला किया और अभिलाष की जेब से रुपये निकालकर फरार हो गए। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि दोनों पक्षों से मिली तहरीर पर क्रास मुकदमा दर्ज किया है। दोनों गुटों से पांच छह नामजद व अज्ञात युवकों पर बलवा, मारपीट, धमकी, जानलेवा हमले की कोशिश व लूट की धाराएं लगी हैं।