खबर शेयर करें -

दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट में नामजद दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी मुकेश बोरा को यूपी के रामपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुकेश को पकड़ने के लिए रामपुर से
दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद, मध्यप्रदेश में दबिशें दी थीं और अब पंजाब के लिए एक टीम रवाना होने वाली थी।

यह भी पढ़ें -  मामूली विवाद में छोटे भाई की हत्या करने वाला बड़ा भाई गिरफ्तार, गंडासा से किए थे कई वार

पुलिस के मुताबिक वह अपने वकील से मिलने रामपुर जा रहा था, उसका मकसद गिरफ्तारी के बचने के लिए कोर्ट से स्टे लेना था। लेकिन इससे पहले ही रामपुर में चाकू चौक के पास पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

यह भी पढ़ें -  हर की पैड़ी से गायब हुआ गंगा का पानी, तो दिखने लगी रेल की पटरियां.. ये है माजरा

वहीं पुलिस ने उसकी फरारी में मदद करने वाले चार लोगों पर भी मुकदमा दर्ज किया है। जिनमें धारी की ब्लॉक प्रमुख आशा रानी व उनके पति नंदन आर्या जो कि उधमसिंह नगर में परिवहन कर अधिकारी के पद पर तैनात हैं,  अल्चोना, धारी निवासी सुरेंद्र सिंह परिहार, भीमताल नगर पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र चनौतिया शामिल हैं। पुलिस ने इन चारों पर धारा 212IPC(249BNS) के तहत कार्रवाई की है। एससएसपी मीणा ने मुकेश को गिरफ्तार करने वाली टीम को ढाई हजार का इनाम देने की घोषणा की है।