शहर में रूट डायवर्जन लागू था और सड़क पर भारी यातायात के बीच वाहन रेंग- रेंग कर चल रहे थे। । यहां पुलिस का वाहन भी फंसा था और एक पूर्व छात्र नेता की मोटर साइकिल भी।
पुलिस ने छात्र नेता से मोटर साइकिल किनारे करने को कहा तो वह आवेश में आ गया और पुलिस से उलझ गया। उसने पुलिस पररौब गांठा तो पुलिस कर्मी ने एक थप्पड़ कर उसका सारा रौब काफूर कर दिया। बाद इन लोगों ने सीओ से भी शिकायत की। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ मंगलवार को बड़ी रैली आयोजित हुई।
नैनीताल रोड पर आवागमन बाधित था और रामपुर रोड पर लगभग जाम की स्थिति थी। ऊधमसिंहनगर के कांस्टेबल सरकारी वाहन से डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय के सामने फंस गए। सामने से एक बाइक सवार दो लोग आ गए। बताया जाता है कि इसमें एक पुराना छात्र नेता था। पुलिस कर्मियों ने मोटर साइकिल किनारे करने को कहा और यह बाइक सवारों को अखर गया। वह बाइक छोड़ पुलिस कर्मियों से उलझ गए। बीच सड़क जमकर तल्खी हुई।
छात्र नेता ने रौब गांठा तो आरोप है कि सिपाही ने उसके साथी को थप्पड़ जड़ दिया। जिसके बाद युवक सीओ सिटी नितिन लोहनी से शिकायत करने पहुंच गए। उन्होंने मामले की जांच के व के निर्देश दिए। कोतवाल राजेश कुमार यादव का कहना है कि पुलिस वाले गुजर रहे थे। इसी बीच बाइक सवार पुलिस से बेवजह उलझ गए। पुलिस वालों की कोई गलती नहीं है। जांच के बाद इसका पता लगा है।