खबर शेयर करें -

शिक्षिका ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। उन्होंने दीदी और सहेली को फोन किया और बताया कि ससुरालियों की प्रताड़ना से तंग आकर जहर खा लिया है।

हादसा – फोटो खींचते समय खाई में गिरा का युवक, मौके पर हुई व्यक्ति की मौत

शिक्षिका ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। दीदी और सहेली को फोन कर शिक्षिका बोली- मैंने जहर खा लिया है मेरे बेटे का ख्याल रखना । मायके वालों ने ससुरालियों और पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा भी किया।

पुलिस के मुताबिक, धार बिठौरिया हरिपुर नायक निवासी गीतांजलि देउपा (26) पुत्री मनोहर सिंह देउपा की शादी दो वर्ष पहले मल्ला लोहरियासाल मुखानी निवासी अभिनव मेहरा से हुई थी। दोनों का डेढ़ साल का बेटा है। गीतांजलि निजी स्कूल में अंग्रेजी पढ़ाती थी। सोमवार वह स्कूल गई और साथी शिक्षिका से अपना दर्द साझा किया। यहां से बहन दीक्षा के घर पहुंची। वहां से पति को कई फोन किए लेकिन जवाब नहीं मिलने पर वह बहन के घर से चली गई। करीब पौने चार बजे गीतांजलि का फोन आने पर उसकी सहेली कार से अपने दोस्त के साथ फतेहपुर के जंगल पहुंची तो वह बेसुध मिली। गीतांजलि को अस्पताल ले जाया गया जहां देर रात उसकी मौत हो गई। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज होगा।

यह भी पढ़ें -  MBPG कॉलेज में हंगामा, पेट्रोल बोतल लेकर छत पर चढ़े छात्र नेता, पुलिस के फूले हाथ-पांव

फोन सुनकर अवाक रह गईं :

चारधाम मंदिर फतेहपुर के पास जंगल में जहर खाने वाली शिक्षिका गीतांजलि ने अपनी दीदी और सहेली को फोन कर इसकी जानकारी दी तो दोनों को विश्वास ही नहीं हुआ। दोनों उसे कुछ समझाते तब तक फोन कट गया।
गीतांजलि ने अपनी बहन और अपनी सहेली से कहा कि उसने ससुरालियों की प्रताड़ना से तंग आकर जहर खा लिया है। अब उसके बेटे का ख्याल रखना। उसे कोई कमी मत होने देना। बहन दीक्षा और सहेली के आंसू नहीं थम रहे हैं। दोनों उसके अंतिम शब्द को याद कर रो रहीं हैं।

दीक्षा देउपा ने बताया कि गीतांजलि ने जहर खाने से पहले अपने पति अभिनव मेहरा को कई मैसेज भेजे थे। उसने व्हाट्सएप मैसेज के जरिये पति को समझाने का भी प्रयास किया। यह भी कहा कि वह जहर खाकर जान दे रही है। जहर की शीशी की फोटो तक उसने व्हाट्सएप की। दीक्षा के अनुसार अभिनव ने मैसेज देखे लेकिन जवाब नहीं दिया।

यह भी पढ़ें -  दिल्ली-मुंबई जाने वालों के लिए गुड न्यूज, लालकुंआ से इस दिन शुरू होगी एक और ट्रेन

गीतांजलि का भाई है मेजर :
दीक्षा देउपा ने बताया कि वे तीन भाई-बहन हैं। सबसे छोटी गीतांजलि थी। सभी की शादी हो चुकी है। भाई सेना में मेजर हैं। इस समय मणिपुर में तैनात हैं। दीक्षा ने कहा कि उनके पिता मनोहर सिंह देउपा सूबेदार मेजर के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।

मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप :

गीतांजलि की मौत के बाद मायके वालों ने ससुरालियों और पति पर हत्या का आरोप लगाया। उन्होंने हंगामा भी किया। उनका कहना था कि गीतांजलि की मौत की वजह ससुरालियों की प्रताड़ता है। हालांकि उन्होंने अभी तहरीर नहीं दी है।

रात में ऐसा क्या घटा जिसने गीतांजलि को तोड़ दिया :

गीतांजलि जब अपनी बहन के घर पहुंची तो उसने रात की घटना के बारे में बताया। रात में गीतांजलि के साथ क्या घटा और उसने क्या सहा ये तो वहीं जानती थी या अब दीक्षा और गीतांजलि की सहेली को पता है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पुलिस ने दिया मुआवजे का लालच, दरोगा बोला - जो मिल रहा ले लो

पति के जवाब नहीं देने से अंतिम उम्मीद भी टूट गई :

स्कूल पहुंची गीतांजलि ने सबसे पहले अपनी सहेली को अपनी असहनीय पीड़ा साझा की। सहेली ने उसे समझाने की कोशिश की सब ठीक हो जाएगा। यहां से जब बहन के घर गई तो उसने भी सब कुछ ठीक होने की बात कही। यही वजह है कि सब कुछ ठीक होने की आस में उसने अपने पति को एक के बाद एक कई मैसेज किए लेकिन कोई जवाब नहीं आने पर वह बुरी तरह टूट गई और उसने निराश होकर आत्मघाती कदम उठा लिया।

दीक्षा के समझाने पर भी नहीं माना अभिनव :

दीक्षा ने बताया कि गीतांजलि के पति को उसने फोन किए तो उसने पांचवीं कॉल पर फोन उठाया। उसे समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद गीतांजलि चली गई।

व्यक्ति को दुबई भेजने के नाम पर तीन लाख की ठगी, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

You missed