खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। रामपुर रोड एक बार फिर डेंजर जोन साबित हुई अबकी बार यहां एक कार के पेड़ से टकरा जाने पर कार के परखच्चे उड़ गए, हादसे में एक महिला एवं उसके बेटे की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया, घटना बेल बाबा मंदिर के पास की बताई जा रही है। उक्त घटना में मुरादाबाद से आ रही महिला शबाना परवीन उम्र 45 वर्ष और उनके पुत्र मोहम्मद योजान निवासी लाइन नंबर 14 बनभूलपुरा हल्द्वानी के निवासी हैं।

यह भी पढ़ें -  खेल महोत्सव के कैंप में महिला हॉकी खिलाड़ी के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

घटना स्थल के समीप के लोगों ने बताया कि यह हादसा रात 2 बजे से 3 बजे के बीच हुआ है, हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे पूरी तरह से उड़ गए और उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई इधर ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी प्रभारी जयदीप नेगी ने बताया कि हादसे मैं एक महिला और उसके बेटे की मौत हुई है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। पता चला है कि नया बाजार में हुए भीषण अग्निकांड में इनकी दुकान भी जली है, जल्दबाजी में मुरादाबाद से आने के दौरान उक्त दर्दनाक दुर्घटना घटित हो गई।