खबर शेयर करें -

शहर को हरा-भरा और खूबसूरत बनाने के लिए नगर निगम ने एक नई पहल की शुरुआत कर दी है। 🌳

अब नैनीताल, रामपुर, कालाढूंगी जैसे प्रमुख सड़कों के किनारे विभिन्न प्रजातियों के आकर्षक पेड़ लगाए जाएंगे, जो न केवल छाया देंगे, बल्कि शहर की सुंदरता को भी बढ़ाएंगे।

🌱 कौन-कौन से पेड़ लगाए जा रहे हैं?

  • 🌴 बोतल पाम
  • 🌿 फायकस
  • 🌺 ब्रश ट्री
  • 🌸 गुलमोहर
  • 🌳 पाकड़
  • 🌳 पीपल (बड़े पौधों सहित)
यह भी पढ़ें -  उधम सिंह नगर: बिग ब्रेकिंग़ इंटेलिजेंस ब्यूरो इंडियन आर्मी जवान का आकस्मिक निधन; परिवार में शोक की लहर

🔧 काम शुरू हो चुका है

शहर में सड़क चौड़ीकरण के कारण जो पेड़ हटाए गए थे, अब उनकी भरपाई की जा रही है। कुल 1000 पेड़ों को लगाने का लक्ष्य है, जिसमें से नैनीताल रोड के किनारे लगाना शुरू भी कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें -  🚜💥 “पीएम मोदी आज करेंगे नई कृषि क्रांति की शुरुआत!” — नैनीताल के दुग्ध उत्पादकों से वर्चुअल जुड़ेंगे प्रधानमंत्री, लॉन्च होगी ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ 🌾🐮

👷🏻 नगर निगम की पूरी तैयारी

नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया:

“नगर निगम पेड़ों को लगाने के साथ-साथ उनका रख-रखाव भी सुनिश्चित करेगा। सभी नागरिकों से अपील है कि वे इस अभियान में सहयोग करें।”

🙏 नागरिकों से अपील

🌍 अपने शहर को हराभरा बनाने के लिए आप भी आगे आएं

यह भी पढ़ें -  💥 “480% तक बढ़े सर्किल रेट से हड़कंप!” — विधायक बंशीधर भगत ने उठाई आवाज़, बोले “किसान और आमजन की जेब पर बढ़ा बोझ” 😟📈

🌱 जहां संभव हो वहां पेड़ लगाएं और पहले से लगे पेड़ों की देखभाल करें।

💚 पेड़ हैं तो कल है!

👉 यह रिपोर्ट नगर निगम और स्थानीय संवाददाताओं की जानकारी पर आधारित है।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

By Editor