हरियाणा के मेवात के नूंह में हिंदू संगठनों द्वारा निकाली जा रही ब्रजमंडल यात्रा के दौरान दो गुटों में टकराव हुआ. टकराव के बाद पत्थरबाजी की खबरें आईं और देखते ही देखते पचासों गाड़ियां आग के हवाले कर दी गईं. इस हिंसा में दो होम गार्डस की मौत तक हो गई और 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.
हल्द्वानी – प्रेमी और प्रेमिका की बीच सरेआम हुआ विवाद, एक दूसरे के खिलाफ लगाए कई गंभीर आरोप
हरियाणा के मेवात, गुरुग्राम, फरीदाबाद और रेवाड़ी ये वो चार जिले हैं जहां धारा 144 लागू है. वजह है दो पक्षों में विवाद और पत्थरबाजी के बाद उपजा तनाव. इस तनाव की शुरुआत मेवात के नूंह इलाके से हुई. जहां हिंदू संगठनों द्वारा निकाली जा रही ब्रजमंडल यात्रा के दौरान दो गुटों में टकराव हुआ. टकराव के बाद पत्थरबाजी की खबरें आईं और देखते ही देखते पचासों गाड़ियां आग के हवाले कर दी गईं. इस हिंसा में दो होम गार्डस की मौत तक हो गई और 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.
शुरुआत में तो मेवात का पुलिस बल तक हिंसा पर काबू पाने के लिए कम पड़ गया. ऐसे में हिंसा प्रभावित क्षेत्र में गुरुग्राम से मेवात फोर्स भेजा गया. तो इस बीच हमलावरों ने मेवात से गुरुग्राम जा रहीं पुलिस की गाड़ियों पर भी पथराव कर दिया. इस हमले में कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए तो वहीं होमगार्ड नीरज (थाना खेड़की दौला) व होमगार्ड गुरसेवक (थाना खेड़की दौला) की मौत हो गई.
अन्य सभी घायल पुलिसकर्मियों का मेदांता हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. बताते चलें कि हरियाणा का मेवात-नूंह इलाका गो-तस्करी के विवाद में पहले से बेहद संवेदनशील रहा है. ये इलाका देश की राजधानी से सिर्फ डेढ़ घंटे की दूरी पर है. मेवात जैसे इलाके में धार्मिक यात्रा पर पथराव हुआ. मंदिर को घेरकर हमले का दावा किया गया. दावा किया गया कि सैकड़ों लोग मंदिर में फंस गए. जिन्हें बाद में रेस्क्यू तक किया गया.
नूंह में कर्फ्यू के आदेश
नूंह के डिप्टी कमिश्नर प्रशांत पंवार का कहना है, पुलिस मामले की जांच कर रही है. इंटरनेट सेवाएं 3 दिन के लिए सस्पेंड की गई हैं. जिले में धारा 144 लागू की गई है. कर्फ्यू के आदेश दिए गए हैं. हम सभी से शांति बनाए रखने की अपील करते हैं. सभी फंसे हुए लोगों को बचा लिया गया है. एक के हताहत होने की सूचना है. स्थिति अब सामान्य है. जिले में कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं, गुरूग्राम के पुलिस कमिश्नर ने कहा, सोहना में स्थिति तनावपूर्ण है. माहौल में शांति बनाए रखने की कोशिश की जा रही है. हम नजर रख रहे हैं.
कैसे हुई हिंसा की शुरुआत?
हिंदू संगठनों की तरफ से तय था कि ब्रजमंडल यात्रा निकाली जाएगी. तय प्लान के मुताबिक मेवात में शिव मंदिर के सामने से बृजमंडल यात्रा निकाली जा रही थी, तभी यात्रा पर पथराव हो गया. इस बृजमंडल यात्रा में बजरंग दल के कई कार्यकर्ता पहुंचे थे. मोनू मानेसर ने पहले ही वीडियो शेयर कर यात्रा में अधिक से अधिक लोगों से पहुंचने की अपील की थी. मोनू मानेसर की अपील से नाराज नूह के स्थानीय लोगों ने जमकर आज बवाल काटा और तभी यह पथराव हुआ.
कौन है मोनू मानेसर, जिसके आने की खबर से भड़के नूंह के लोग
मोनू मानेसर नासिर-जुनैद हत्याकांड में वांटेड है. हरियाणा के भिवानी में लोहारू के बारवास गांव के पास एक जली हुई बोलेरो में 16 फरवरी को दो कंकाल मिले थे. मृतकों की पहचान नासिर (25) और जुनैद (35) के तौर पर हुई थी. इन दोनों की हत्या के बाद ही मोनू मानेसर चर्चा में आया था. हाल ही में उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर मेवात इलाके में होने वाली एक महारैली में शामिल होने का सभी को न्योता दिया था. इतना ही नहीं मोनू मानेसर ने कहा था कि मैं खुद भी इस रैली में शामिल होऊंगा. वो इन दिनों फरार चल रहा है. उसके आने से स्थानीय लोग नाराज थे और पथराव शुरू हो गया. पथराव ने भयंकर हिंसा का रूप ले लिया.
सोहना में दुकानों और गाड़ियों को बनाया गया शिकार
मेवात-नूंह इलाके से शुरू हुई हिंसा से फैला तनाव कुछ देर बाद हरियाणा के सोहना और गुरुग्राम तक पहुंच गया. सोहना इलाके में भी दोनों पक्षों की तरफ गाड़ियों में आग लगा दी गई. दोनों ही पक्षों की ओर से पत्थर चलाए गए. सोहना में भीड़ ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की तो एक गाड़ी को आग के हवाले भी कर दिया. सोहना में कई दुकानों को भी आग के हवाले कर दिया गया.
मेवात में धारा 144 लागू, अगले आदेश तक इंटरनेट बंद
मेवात जिले में इस बवाल के बाद धारा-144 लागू कर दी है. डिप्टी कमिश्नर ने स्थानीय लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है. जिले में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की गई है. फिलहाल स्थिति नियंत्रित है. मेवात जिले में आगामी आदेश तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी. जिले के डीएम ने टेलीकॉम कंपनियों को इससे जुड़े आदेश जारी कर दिए हैं. बवाल के बाद नूंह और मेवात क्षेत्र में इंटरनेट सेवा को अगले आदेश तक और कॉलिंग व मैसेज सर्विस को 2 अगस्त तक के लिए निलंबित कर दिया गया है.
गुरुग्राम में धारा 144 लागू, सोशल मीडिया पर पैनी नजर
इसके अलावा गुरुग्राम कमिश्नर ने भी जिले में धारा 144 लागू कर दी है. गुरुग्राम कमिश्नर ने कहा है कि इस घटना से संबंधित कोई भी हिंसा और उन्माद फैलाने वाला पोस्ट सोशल मीडिया पर ना डालें, जिससे धार्मिक भावनाओं, आपसी भाईचारे को ठेस पहुंचे और अशांति फैले. यदि कोई भी इस तरह के पोस्ट सोशल मीडिया या इंटरनेट पर डालता है तो गुरुग्राम पुलिस द्वारा उसने खिलाफ तत्परता से कार्यवाही की जाएगी. अतः किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना दे और शांति व सौहार्द बनाए रखें. गुरुग्राम में 1 अगस्त को यानी मंगलवार को सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे.
रेवाड़ी जिले में धारा 144 लागू
रेवाड़ी प्रशासन ने भी कानून व्यवस्था व शांति बनाए रखने के लिए आदेश जारी किए हैं. जिला प्रशासन ने साफ कहा है कि सोशल मीडिया पर पैनी नजर है. पुलिस का आदेश ना मानने की स्थिति में लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जिला प्रशासन की आमजन से अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ भी आपत्तिजनक पोस्ट ना डालें. वरना सख्त कानूनी कार्रवाई होगी.
फरीदाबाद में स्कूल बंद
पड़ोसी जिले नूंह में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद फरीदाबाद के डिप्टी कमिश्नर ने 1 अगस्त को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है. फरीदाबाद के डिप्टी कमिश्नर ने एक अन्य आदेश में नूह में हुई हिंसा के मद्देनजर धारा 144 लागू की है.
गृह मंत्री ने की शांति बनाए रखने की अपील
हरियाणा के दो जिलों में भड़की इस हिंसा के बाद सीएम और गृह मंत्री ने बयान जारी कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. इस बवाल को लेकर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा, ‘अभी अभी सूचना मिली है कि मेवात में विश्व हिंदू परिषद के सदस्य पुलिस से बाकायदा इजाजत लेकर भगवा यात्रा निकाल रहे थे. जैसे ही यात्रा ननड गांव के करीब पहुंची तो दूसरे समुदाय के लोगों ने यात्रा पर पथराव करना शुरू कर दिया. यात्रा को रोकने की कोशिश की गई. मेवात के एसपी छुट्टी पर हैं. पलवल के एसपी के पास वहां का अतिरिक्त कार्यभार है. वह पुलिस फोर्स के साथ मेवात पहुंच गए हैं. मैंने डीजीपी पुलिस को हिदायत दी है कि अगर अतिरिक्त पुलिस बल की जरूरत है तो मंगवा कर शांति को बहाल करने की कोशिश करें.’ हरियाणा के गृह मंत्री ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है.
बातचीत और संवाद से सभी विषय हल हो सकते हैं- सीएम
मेवात और सोहना में हुई हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जनता से शांति की अपील की है. मुख्यमंत्री ने सभी पक्षकारों से शांति की अपील करते हुए कहा, बातचीत और संवाद से सभी विषय हल हो सकते हैं. वे बोले, सभी नागरिक ‘हरियाणा एक- हरियाणवी एक’ के सिद्धांत पर चलकर प्रदेश और समाज के हित में योगदान दें.
कांग्रेस नेता ने हिंसा को बताया सीएम खट्टर की नाकामी का नतीजा
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने इस हिंसा को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा, मेवात के नूंह, मानेसर व गुड़गांव से आ रही हिंसा, आगजनी, तोड़फोड़ और दंगे की खबरें अत्यंत चिंताजनक भी हैं और दिल दहलाने वाली भी. ये सीधे सीधे क़ानून व्यवस्था का फेल्यर है, खट्टर सरकार की नाकामी का नतीजा है.
भाजपा-जजपा सरकार ने प्रदेश को पहले जातीय दंगों की आग में धकेला और अब धार्मिक दंगों की ज्वाला में हरियाणा का अमन चैन झुलसाया जा रहा है. आजादी के 75 साल में पहली बार हरियाणा की धार्मिक दंगों की भेंट चढ़ाने की साजिश हो रही है. ये शान्तिप्रिय हरियाणा के इतिहास में काला दिन है.
हमारी मांग है कि दंगाई चाहे किसी भी धर्म या जाति से हों उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए. खुद मुख्यमंत्री श्रीमान खट्टर को आगे बढ़ कानून व्यवस्था स्थापित करने व शांति बनाने का कार्य करना चाहिए. CM खट्टर जी को जानना चाहिए कि ये वक्त हाथ धर कर बैठने का नहीं. वक्त की मांग है कि CM आगे आयें, सभी पक्षों से वार्तालाप करें, शांति बनाएं, दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करें तथा स्तिथि को समझ राजधर्म निभायें.
भाजपा का डबल इंजन फेल हो गया- अखिलेश
इसके अलावा समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भी इस हिंसा को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश ने लिखा, हरियाणा की हिंसा, मणिपुर के बाद ‘डबल इंजन’ सरकार की नाकामी का एक और उदाहरण है. सरकार के रूप में भाजपा का इंजन फेल हो गया है.