हल्द्वानी। महिला से दुष्कर्म और उसकी नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ के आरोपी नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा की जमानत पर सुनवाई टल गई है। अब इस पर शुक्रवार को कोर्ट सुनवाई करेगा।
बीती एक सितंबर को मुकेश बोरा पर दुग्ध संघ की अस्थायी कर्मी ने लालकुआं थाने में दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद बोरा पर महिला ने एक और आरोप लगाया और कहाकि मुकेश ने उसकी नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ की। जिसके बाद मुकदमे में पॉक्सो की धारा बढ़ाई गई।
हाईकोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद पुलिस ने मुकेश बोरा को रामपुर के चक्कू चौराहे से गिरफ्तार किया था। इसके बाद मुकेश बोरा ने पॉक्सो कोर्ट में जमानत याचिका के लिए आवेदन किया था। बृहस्पतिवार को इस मामले में सुनवाई होनी थी, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते इस मामले में सुनवाई नहीं हो पाई। अब शुक्रवार को जमानत अर्जी पर सुनवाई होगी