विधानसभा क्षेत्र लालकुआं की राजनीति में एक बार फिर ‘विकास’ प्रमुख मुद्दा बनता दिखाई दे रहा है। क्षेत्र के लोकप्रिय और जुझारू युवा नेता हेमवती नंदन दुर्गापाल अपने पिता, प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल के पदचिह्नों पर चलते हुए जनता के बीच तेजी से अपनी मजबूत पहचान बना रहे हैं।जनता में हेमवती नंदन दुर्गापाल को उनके मिलनसार स्वभाव, व्यवहारिक सोच और विकास के प्रति समर्पण के लिए पहचाना जाता है। क्षेत्र के भ्रमण के दौरान वे आम लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हैं और उनके समाधान के लिए तत्पर रहते हैं।लालकुआं के लोग पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल के कार्यकाल को ‘स्वर्णिम दौर’ के रूप में याद करते हैं। शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य, सिंचाई और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं में उस समय उल्लेखनीय प्रगति हुई थी। अब उन्हीं अधूरे सपनों को साकार करने के संकल्प के साथ हेमवती नंदन दुर्गापाल आगे बढ़ रहे हैं।हेमवती नंदन ने कहा, “लालकुआं की जनता ने हमेशा मुझे परिवार की तरह स्नेह दिया है। यदि जनता ने अवसर दिया तो मैं लालकुआं को उत्तराखंड की सबसे विकसित विधानसभा बनाकर दिखाऊंगा।”युवा और ऊर्जावान नेतृत्व के रूप में वे विकास की नई सोच लेकर आगे बढ़ रहे हैं। जनता का बढ़ता विश्वास और युवाओं का समर्थन उन्हें क्षेत्र की राजनीति में एक मजबूत विकल्प के रूप में उभार रहा है।