खबर शेयर करें -

वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार इस समय ग्रह-दशाएं बहुत ही महत्‍वपूर्ण बनी हुई हैं. धनु राशि में शुक्र और बुध की युति से पहले ही लक्ष्मीनारायण योग बना हुआ है और अब 16 दिसंबर 2022 को सूर्य के धनु राशि में गोचर करते ही त्रिग्रही योग बनने वाला है. इतना ही धनु राशि में सूर्य और बुध की युति बुधादित्‍य योग भी बनाएगी. धनु राशि में एक साथ 3 शुभ योगों का बनना 4 राशि वालों के लिए वरदान की तरह साबित होगा.

यह भी पढ़ें -  🌕✨ “करवा चौथ पर उत्तराखंड की महिलाओं को तोहफा!” — सीएम पुष्कर सिंह धामी का ऐलान, महिला कर्मचारियों के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित 💫💐

पद-पैसा-प्‍यार सब कुछ देंगे ये 3 शुभ योग 

वृषभ राशि- धनु राशि में बन रहा त्रिग्रही योग वृषभ राशि वालों के लिए बेहद शुभ साबित होगा. इन जातकों को करियर में बड़ी तरक्‍की मिल सकती है. नई नौकरी जॉइन कर सकते हैं. वाणी का प्रभाव कई काम आसानी से बना देगा. खूब धन लाभ होगा. बचत करने में कामयाब होंगे.

यह भी पढ़ें -  🌟 आज का राशिफल 10 अक्टूबर 2025: 💫 शुक्रवार को चमकेगा भाग्य, जानें कौन पाएगा तरक्की और किसे रहना होगा सतर्क!

तुला राशि- तुला राशि के जातकों के लिए भी ये योग लाभदायी फल देंगे. मार्केटिंग, मीडिया से जुड़े लोगों को विशेष लाभ होगा. करियर में प्रमोशन, इंक्रीमेंट, नई जॉब का ऑफर मिलने के योग हैं. आर्थिक लाभ होगा. कुल मिलाकर धन और करियर के मसमले में यह समय शानदार रहेगा.

धनु राशि- धनु राशि में ही सूर्य, बुध और शुक्र की युति हो रही है और इसका सबसे ज्‍यादा लाभ धनु राशि वालों को ही मिलेगा. उन्‍हें मान-सम्‍मान, पैसा, पद सब कुछ मिलेगा. वर्कप्‍लेस पर सभी की मदद से टारगेट पूरे होंगे.

यह भी पढ़ें -  ⚠️ “रील्स का चस्का बना रहा मन को बीमार!” — मोबाइल की स्क्रीन में गुम लोग हो रहे तनावग्रस्त, नींद गायब, चिड़चिड़ापन बढ़ा 😴📵

मीन राशि- मीन राशि वालों को ये शुभ योग हर लिहाज से लाभ देगा. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. नए ऑफर मिलेंगे. धन लाभ होगा. कर्ज लेने से बचें, बाकी समय बेहतर रहेगा. साथ ही विवाद से बचें.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad