खबर शेयर करें -

पहाड़ों में हो रही बर्फबारी और सर्द हवाओं ने लोगों की कंपकंपी छुड़ानी शुरू कर दी है. दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत इन दिनों ठंड और कोहरे (Fog) की चादर में लिपटा हुआ है. कोहरे की वजह से रेल-सड़क के ट्रैफिक पर भी असर पड़ा है और एक्सिडेंट की घटनाएं बढ़ गई हैं. घने कोहरे के कारण यूपी में रात में चलने वाली बसों के संचालन पर भी रोक लगा दी गई है. वहीं ट्रेनों की स्पीड भी कम कर दी गई है.

यह भी पढ़ें -  18 अक्टूबर 2024, आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal): कुंभ राशि वालों को मिलेंगी शुभ-सूचनाएं, जानें कैसा रहेगा अन्य राशियों का हाल

आज और कल रहेगा जबरदस्त कोहरा

कोहरे की वजह से चंडीगढ़, वाराणसी और लखनऊ में 3 उड़ानें डायवर्ट कर दी गई. मौसम विभाग के अनुसार आज और कल जबरदस्त कोहरा (Fog) पड़ने वाला है. इसकी वजह से दृश्यता लेवल कम हो जाएगा और थोड़ी दूरी पर भी कुछ दिखाई नहीं देगा. इस दौरान रात में न्यूनतम तापमान 9 और अधिकतम 24 डिग्री सेल्सियस तापमान बना रहेगा. 22-23 दिसंबर पूर्वी और पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर बादल (Weather Update) छाए रहेंगे और बारिश हो सकती है.

यह भी पढ़ें -  18 अक्टूबर 2024, आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal): कुंभ राशि वालों को मिलेंगी शुभ-सूचनाएं, जानें कैसा रहेगा अन्य राशियों का हाल

इन इलाकों में हो सकती है बारिश

प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट के अनुसार अगले 24 घंटों में दिल्ली, हरियाणा और पंजाब से लेकर उत्तर प्रदेश तक भारत गंगा के मैदानी इलाकों में घने कोहरे (Fog) की संभावना है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. तटीय तमिलनाडु में भी एक-दो स्थानों पर हल्की या मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. केरल, लक्षद्वीप, असम और अरुणाचल प्रदेश में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.

यह भी पढ़ें -  18 अक्टूबर 2024, आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal): कुंभ राशि वालों को मिलेंगी शुभ-सूचनाएं, जानें कैसा रहेगा अन्य राशियों का हाल

देश भर में कुछ ऐसा रहेगा मौसम 

बंगाल की दक्षिण खाड़ी के मध्य भागों और उससे सटे पूर्वी भूमध्यरेखीय हिंद महासागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र संबंधित चक्रवाती परिसंचरण के साथ मध्य क्षोभमंडल स्तर तक बना हुआ है. इसके अगले 24 से 48 घंटों के दौरान पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में श्रीलंका तट की ओर बढ़ने की संभावना है. जिससे उन इलाकों में बारिश हो सकती है.

You missed