उत्तराखंड हाईकोर्ट में एक हिंदू लड़की ने याचिका दाखिल कर कलियर शरीफ में मुस्लिम दोस्त के साथ नमाज पढ़ने की अनुमति मांगी थी. गुरुवार को कोर्ट ने अनुमति भी दे दी. अब इस पूरे मामले में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है. लड़की ने जिस लड़के के साथ कलियर शरीफ जाकर नमाज पढ़ने की अनुमति मांगी थी, उस पर ही वो रेप का आरोप लगा चुकी है.
हिंदू युवती को नमाज पढ़ने की अनुमति के बाद पुलिस सतर्क, सुरक्षा के लिए हाईकोर्ट में लगाई थी गुहार
एक हिंदू लड़की नमाज पढ़ने के लिए सुरक्षा मुहैया कराए जाने को लेकर उत्तराखंड हाईकोर्ट पहुंची थी. उसे पिरान कलियर में नमाज अदा करने की अनुमति भी मिल गई है. अब इस मामले में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है. लड़की के द्वारा दिए गए एक प्रार्थना पत्र से सामने आया है कि उसने जिस लड़के के साथ नमाज पढ़ने की अनुमति मांगी है, उसके ही खिलाफ करीब छह महीने पहले रेप करने के आरोप लगा चुकी है. इस संबंध में उसने केस भी दर्ज करवाया था.
दरअसल, मध्य प्रदेश के नीमच की रहने वाली हिंदू लड़की और हरिद्वार के एक गांव के रहने वाले मुस्लिम लड़के फरमान ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कलियर शरीफ में नमाज पढ़ने और सुरक्षा दिलाने की गुहार लगाई थी. बृहस्पतिवार को हाईकोर्ट ने उन्हें अनुमति देते हुए जिलाधिकारी और एसएसपी दोनों को सुरक्षा मुहैया कराने के आदेश दिए.
लड़के ने एक कॉल सेंटर में काम दिलाया
अब ये बात सामने आई है कि इस लड़की ने छह महीने पहले एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें कहा था कि दो साल पहले वो उत्तराखंड काम करने गई थी. वहां उसे सोनू राजपूत मिला था, जिसने एक कॉल सेंटर में काम दिलाया था. उसके बाद फोन पर उससे बात होने लगी. इस दौरान सोनू को अपना नाम व जाति बताई. तब सोनू ने अपना नाम फरमान बताया था.
एक साल तक फरमान के साथ रही
फरमान उससे शादी करने का वादा करता था. 23 मार्च 2021 को वो एक होटल में ले गया, जहां शारीरिक संबंध बनाए. साथ ही अश्लील फोटो खींच लिए. उसने यकीन दिलाया था कि शादी करेगा. इसी भरोसे में वो जुलाई 2021 से अक्टूबर 2022 तक फरमान के साथ रही.
इस दौरान उसने कई बार संबंध बनाए. जब फरमान से शादी करने को कहा, तो उसने मना कर दिया और मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने लगा. फिर कहने लगा कि तुझ जैसी लड़की के साथ शादी नहीं करूंगा. अपना धर्म परिवर्तन करो. इसके लिए इनकार करने पर कहा कि ज्यादा दबाव बनाया तो फोटो वायरल कर देगा.
रुड़की में चल रही है मामले की जांच
इसके बाद लड़की ने परिजनों को पूरी घटना बताई और पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने धारा 366, 376, 323, 506, एससी /एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया और जांच के लिए मामले को थाना कलियर स्थानांतरित कर दिया. इस मामले में 157B के तहत भी कार्रवाई की गई. उधर, सूत्रों का कहना है कि जिस लड़के पर लड़की ने आरोप लगाया है वो पहले से शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे हैं. इस मामले की जांच रुड़की में चल रही है.
इंटर की परीक्षा में गणित में कम नंबर आने पर छात्रा ने की आत्महत्या, परिजनों में मचा कोहराम