खबर शेयर करें -

शुक्रवार सुबह रामनगर वन प्रभाग की कोसी रेंज अंतर्गत तैनात वन कर्मियों ने लड़की की तस्करी मामले में कार्रवाई की है. दरअसल शिवलालपुर चुंगी के समीप लाखों रुपये की यूकेलिप्टिस की लकड़ी के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.

बिन्दुखत्ता – बिन्दुखत्ता में वाहन चेकिंग के दौरान कार से बरामद हुई भरी मात्रा में चरस, दो युवक गिरफ्तार

शुक्रवार सुबह रामनगर वन प्रभाग की कोसी रेंज अंतर्गत तैनात वन कर्मियों ने लड़की की तस्करी मामले में कार्रवाई की है. दरअसल शिवलालपुर चुंगी के समीप लाखों रुपये की यूकेलिप्टिस की लकड़ी के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही लापरवाही बरतने वाले एक संविदा कर्मी को भी अधिकारियों ने ड्यूटी से हटाया है.

यह भी पढ़ें -  उधम सिंह नगर पुलिस विभाग में चली तबादला एक्सप्रेस, 28 सब इंस्पेक्टर इधर से उधर, देखें लिस्ट

बता दें कि बबेलगढ़ चौकी पर चेकिंग के दौरान यूकेलिप्टिस की लकड़ी से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली को रोकने का प्रयास किया गया था, लेकिन वाहन चालक ने मौके से तेज रफ्तार करके वाहन को दौड़ा दिया. जिसके बाद वन कर्मियों ने वाहन का पीछा करते हुए उसे शिवलालपुर चुंगी के पास से पकड़ लिया.

 

रेंज अधिकारी शेखर तिवारी ने बताया कि उक्त ट्रैक्टर ट्राली में 100 गिल्टे यूकेलिप्टिस के बरामद किए गए हैं और एक बाइक भी बरामद हुई है. उन्होंने बताया कि मामले में लापरवाही बरतने पर गेट पर तैनात दैनिक श्रमिक बलविंदर सिंह नाम के संविदा कर्मी को भी तत्काल प्रभाव से हटाने की कार्रवाई की गई है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें -  ऋषिकेश के सैलून में कर्मचारी लड़की से नाई ने की छेड़छाड़, लोगों ने पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा, हुआ गिरफ्तार

 

शेखर तिवारी ने बताया कि पूछताछ में तस्करों ने अपने नाम मोहम्मद अली और धर्मेंद्र सिंह बताया है. दोनों आरोपी जसपुर जिला उधम सिंह नगर के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गई है. साथ ही यह पता लगाया जा रहा है कि यह लकड़ी कहां से काटकर लाई गई थी.

यह भी पढ़ें -  नैनीताल मस्जिद कब-कब बनीं? कहां से हुई फंडिंग? निर्माण दस्तावेज सरकारी कार्यालयों से गायब, आंख मूंदे बैठा प्रशासन

हल्द्वानी – गौलापार में हुई दो साल की रजिस्ट्री की होगी जांच, राजस्व में वृद्धि और स्टांप चोरी पर अंकुश लगाने को लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक की