हरिद्वार: उत्तराखंड में देहरादून के बाद हरिद्वार जिले में भी कुट्टू के आटे से बने पकवान खाने से कई लोगों के बीमार होने का मामला सामने आया है. हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र में 18 लोगों के बीमार होने की सूचना है, जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. मामले की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत भी हरिद्वार पहुंचे और जानकारी ली.
जानकारी के मुताबिक निरंजनपुर गांव के सुनील और उसके परिवार की अंकिता रिया, रितिका, सरोज, वैभव, शालू, उषा वृंदा, अंकित और निधि ने रविवार शाम को व्रत खोलने के बाद कुट्टू के आटे की रोटियां खाई थी. बताया जा रहा है कि कुछ देर बाद ही इन सब की हालत बिगड़ गई. लोगों को चक्कर आने लगे उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी.
बताया जा रहा है कि हालत ज्यादा खराब होने पर इन्हें लक्सर के निजी चिकित्सालयों में भर्ती कराया गया. इसी प्रकार खेड़ी कला गांव में भी अभिषेक के परिवार में कई लोगों की हालत कुट्टू के आटे बने भोज्य पदार्थ खाने से बिगड़ गई. इन्हें भी निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया.
सुनील ने बताया कि उन्होंने गांव के ही दुकानदार से कुट्टू का आटा खरीदा था. उसी की रोटियां खाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई. इस बाबत डॉक्टर जॉर्ज सैमुअल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सभी लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हैं. सभी को उल्टी की शिकायत है. इलाज किया जा रहा है.
स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश: वहीं, मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि खराब आटा बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं. साथ ही दुकानों को सील भी किया जा रहा है और उनका लाइसेंस भी रद्द किया जाएगा. ताकि भविष्य में कोई ऐसा ना कर सके. वहीं अब खाद्य विभाग में 15 और कर्मियों को लगाकर हरिद्वार- देहरादून की दुकानों के सैम्पल लिए जाएंगे.


