खबर शेयर करें -

नैनीताल। उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 25 अगस्त (सोमवार) को राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। पूर्वानुमान के मुताबिक पर्वतीय जिलों में तेज बारिश के चलते भूस्खलन, सड़क अवरोध और जलभराव की आशंका जताई गई है।

यह भी पढ़ें -  🚨💊 उत्तराखंड में नकली दवाओं का बड़ा रैकेट ध्वस्त, 'बंटी-बबली' दंपति गिरफ्तार 🚨💊

इसी क्रम में नैनीताल जिले में भी मौसम खराब रहने के अनुमान को देखते हुए जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने एहतियातन बड़ा फैसला लिया है। बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने आदेश जारी किया है कि 25 अगस्त को जिले के समस्त सरकारी एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12वीं तक और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश रहेगा।

यह भी पढ़ें -  🚑⛰️ दर्दनाक! बारिश से बंद सड़कें बनी मौत का जाल 😱 | 9 किमी कंधे पर ढोई बीमार महिला ने तोड़ा दम🚑⛰️

जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को अलर्ट मोड पर तैयार रहने के निर्देश भी दिए हैं, ताकि बारिश से उत्पन्न किसी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके।

यह भी पढ़ें -  📡 उत्तराखंड के युवाओं के लिए बड़ी सौगात! सीएम धामी ने लॉन्च किया "हैलो हल्द्वानी 91.2 FM" मोबाइल एप 🎙️✨

मौसम विभाग ने लोगों को भी सतर्क करते हुए अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने और नदियों-नालों के किनारे जाने से परहेज करने की अपील की है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad