खबर शेयर करें -

12 दिन पहले THAR गाड़ी से कुचलकर BJP से निष्काषित नेता ने एक युवक को मौत के घाट उतार दिया था. चुनावी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया था. पुलिस प्रशासन ने इस हत्याकांड के बाद जांच में आरोपी के फेमस होटल को अवैध पाया और 12 घंटे की मेहनत के बाद एक्सपर्ट की टीम बुलाकर 5 सेकंड के अंदर जमींदोज कर दिया.

सागर के बहुचर्चित जगदीश यादव हत्याकांड के आरोपी भाजपा से निष्कासित नेता मिश्री चंद गुप्ता के 5 मंजिला होटल को ब्लास्टिंग कर ढहा दिया गया है. 5 सेकंड में पांच मंजिला इमारत जमींदोज हो गई. इस बिल्डिंग को ध्वस्त करने के लिए इंदौर से सरवटे विस्फोटक वालों की टीम को बुलाया गया था. जिन्होंने करीब 12 घंटे की मेहनत के बाद बिल्डिंग को ध्वस्त करने में सफलता पाई. दरअसल यह कार्रवाई प्रशासन ने बिना इजाजत के अवैध होटल बनाए जाने पर की. प्रशासन के मुताबिक, 2 मंजिला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की परमिशन ली गई थी, लेकिन यहां पांच मंजिला होटल बना दिया गया था.

इस पांच मंजिला इमारत को ध्वस्त करने के लिए करीब 80 किलो बारूद और 85 जिलेटिन रॉड्स का इस्तेमाल किया गया. इस होटल को गिराने के लिए दो बार ब्लास्टिंग करनी पड़ी. एक बार दोपहर में ब्लास्टिंग की गई, दूसरी बार रात करीब 8 बजे ब्लास्टिंग की गई, जिसके बाद चंद सेकंड में ही भाजपा से निष्कासित नेता का होटल जमींदोज हो गया

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: परिवार में मारपीट, तमंचा लेकर दौड़ा युवक

बता दें कि 23 दिसंबर को भाजपा नेता मिश्री चंद गुप्ता के भाई और भतीजे ने मिलकर थार से कुचलकर एक युवक जगदीश यादव की चुनावी रंजिश के चलते हत्या कर दी थी. मृतक युवक जगदीश यादव निर्दलीय पार्षद का भतीजा था. इसके बाद बीजेपी ने आरोपी को पार्टी से निकाल दिया.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: किच्छा के चाचा लाया नशे की खेप, धरा गया इंजेक्शन तस्कर

वहीं, हत्याकांड के बाद से ही इस होटल को गिराने की मांग की जा रही थी. घटना के करीब 12 दिन बाद इस होटल को नेस्तनाबूद कर दिया गया. इस मामले में मकरोनिया थाना पुलिस ने 8 आरोपी बनाए थे.

इनमें से मुख्य आरोपी लवी गुप्ता के साथ हनी, लकी, वकील चंद गुप्ता और आशीष मालवीय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, जबकि तीन फरार हैं. फरार आरोपियों में BJP से निष्कासित नेता मिश्री चंद्र गुप्ता और उसके दो भाई धर्मेंद्र और जितेंद्र शामिल हैं.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: परिवार में मारपीट, तमंचा लेकर दौड़ा युवक

दो की जगह 5 मंजिल बना ली थी बिल्डिंग

सागर कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया, शॉपिंग कॉम्पलेक्स की अनुमति से होटल का निर्माण किया गया था. 2 मंजिला इमारत के बदले 5 मंजिला होटल बना लिया गया. जिसे कंट्रोल ब्लास्टिंगसे ढहाया गया. कंट्रोल ब्लास्टिंग के लिए इंदौर से एक्सपर्ट्स की टीम बुलाई गई थी.

वहीं, इस कार्रवाई के बाद प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि जब भाजपा नेता अपने रसूख के चलते 5 मंजिला अवैध होटल बना रहा था तब प्रशासन क्या कर रहा था?