खबर शेयर करें -

वर्दी में रील बनाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने इस मामले में सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए कड़ी फटकार लगाई है। इसके साथ ही उन्होंने पूरे मामले की जांच के आदेश देते हुए एसपी क्राइम से रिपोर्ट मांगी है। एसपी क्राइम की रिपोर्ट के बाद मामले की कार्रवाई की बात कही जा रही है।

बता दें कि पिछले कुछ माह से एक व्यक्ति के इंस्टाग्राम एकाउंट सुर्खियों में थे और वो इसलिए कि खुद को इंस्टाग्राम एकाउंट पर दुबई किंग बताने वाला यह व्यक्ति पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ रील बनाता था। वर्दीधारियों को इस पर ऐतराज नहीं था और वर्दीधारियों की आड़ में कथित दुबई किंग खुद को चमकाने की कोशिश में जुटा था। मामले ने तूल पकड़ा और जब बात अधिकारियों तक पहुंची तो कथित दुबई किंग ने आनन-फानन में अपने एकाउंट से सारे वीडियो डिलीट कर दिए। इस दुबई किंग की रील में पुलिस के आलाधिकारी से लेकर कांस्टेबल और होमगार्ड तक नजर आ रहे थे।

यह भी पढ़ें -  जुआ खेलने का विवाद फायरिंग तक पहुंचा, चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मामला मीडिया तक पहुंचा तो पुलिस महकमे में चर्चाएं शुरू हो गईं। ये चर्चाएं रील बनाने वालों तक पहुंची तो आनन-फानन में कथित दुबई किंग के एकाउंट से सारे वीडियो डिलीट करा दिए गए। हालांकि तब तक एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा तक भी मामला पहुंच चुका था। एसएसपी मीणा ने बताया कि पूरे मामले की जांच एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र को सौंप दी गई है। रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  अधिवक्ता संशोधन अधिनियम पर उबाल, कार्य बहिष्कार

रील के बाद इंस्टाग्राम स्टोरी में छाई खाकी

दुबई किंग की रील में अब खाकी नजर नहीं आ रही, लेकिन स्टोरी में अब भी जलवा कायम है। शायद दुबई किंग अपने इंस्टाग्राम एकाउंट के स्टोरी बैंक से ये स्टोरी डिलीट करना भूल गया। इस स्टोरी में शहर के एक तेजतर्रार थानाध्यक्ष नजर आ रहे हैं। इसके प्रतिष्ठान के बाहर इस थानाध्यक्ष की सरकारी गाड़ी खड़ी है। एक बार वीडियो में कथित दुबई किंग अपना प्रतिष्ठान दिखाता है और फिर बाहर खड़ी थानाध्यक्ष की गाड़ी। सवाल है कि पुलिसकर्मी वर्दी में इस कथित दुबई किंग के साथ फोटो, वीडियो और रील किस कारण बनवा रहे हैं।