आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना है. मैच से पहले सीएसके लिए टेंशन बढ़ाने वाली खबर सामने आई है. टीम के कप्तान एमएस धोनी घुटने की चोट के चलते इस मुकाबले से बाहर भी रह सकते हैं. यदि धोनी नहीं खेलते हैं तो बेन स्टोक्स या रवींद्र जडेजा को कप्तानी की जिम्मेदारी मिल सकती है.
महोत्सव में पहुंचे मोहन भागवत और अमित शाह, 100 युवाओं को बाबा रामदेव ने दी संन्यास दीक्षा देंगे,
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 की शुरुआत आज (31 मार्च) से होने जा रही है. इस सीजन के ओपनिंग मुकाबले में मौजूदा मौजूदा चैम्पियन गुजरात टाइटन्स (GT) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होना है. दोनों टीमों के बीच यह ब्लॉकबस्टर मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.
धोनी की इंजरी से बढ़ी सीएसके की टेंशन
मैच से पहले सीएसके लिए थोड़ी सी चिंताजनक खबर सामने आई है. टीम के कप्तान एमएस धोनी को चंद दिनों पहले अभ्यास सत्र के दौरान बाएं घुटने पर चोट लगी थी. इसके कारण एमएस धोनी गुरुवार (30 मार्च) को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में प्रैक्टिस के लिए तो आए, लेकिन उन्होंने बल्लेबाजी नहीं की. ऐसे में धोनी के खेलने पर सस्पेंस है. यदि धोनी नहीं खेलते हैं तो बेन स्टोक्स या रवींद्र जडेजा को कप्तानी की जिम्मेदारी मिल सकती है, जबकि डेवोन कॉन्वे विकेटकीपर की भूमिका में दिखेंगे. वैसे सीएसके टीम के सीईओ काशी विश्वनाथन को पूरी उम्मीद है कि एमएस धोनी पहला मुकाबला खेलेंगे.
एक अप्रैल से लागू होंगी नई बिजली की दरें, उपभोक्ताओं को झटका..9.64 फीसदी महंगी हुई बिजली,
गुजरात टाइटन्स की टीम की चर्चा करें तो उसके लिए अच्छी बात खिलाड़ियों का फॉर्म में होना है. शुभमन गिल अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ दौर से गुजर रहे हैं और अफगानी स्पिनर राशिद खान ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. खुद कप्तान हार्दिक पंड्या ने अपनी फिटनेस पर काफी मेहनत की है और चोट से वापसी के बाद गेंद और बल्ले से प्रभावी प्रदर्शन कर रहे हैं.
डेविड मिलर पहले मैच का हिस्सा नहीं
गुजरात की टीम को इस मैच में अनुभवी डेविड मिलर की कमी खलेगी जो नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अभी साउथ अफ्रीका में ही हैं. हालांकि पिछले कुछ समय से राहुल तेवतिया ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है और वह इस कमी को पूरा करने की कोशिश करेंगे. टीम में न्यूजीलैंड के दिग्गज केन विलियमसन भी हैं. विलियमसन इस प्रारूप में ज्यादा खतरनाक नहीं माने जाते हैं, लेकिन कम स्कोर वाले मैच में वह टीम के लिए संकटमोचक बन सकते है.
गुजरात की टीम के पास मोहम्मद शमी के रूप में एक दिग्गज गेंदबाज मौजूद है. शिवम मावी भी इस बार गुजरात टीम से जुड़े हैं, वहीं कैरेबियाई तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ भारतीय पिचों पर कितना कारगर होंगे यह देखना होगा. प्रदीप सांगवान और मोहित शर्मा अनुभवी खिलाड़ी हैं, लेकिन दोनों ही प्लेयर्स अपने करियर के अंतिम मोड़ पर खड़े हैं. विकेटकीपिंग के लिए ऋद्धिमान साहा और केएस भरत में से किसी एक के चयन का मुश्किल फैसला करना होगा.
24 घंटे में नौ नए संक्रमित मरीज मिले, 32 पहुंची एक्टिव केस की संख्या
बेन स्टोक्स पर होंगी फैन्स की निगाहें
दूसरी ओर चार बार की चैम्पियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पिछला सत्र काफी खराब रहा था और वह अंक तालिका में नौवें स्थान पर रही थी. धोनी 41 साल से ज्यादा के हो चुके हैं लेकिन कप्तानी के मामले में उनका कोई तोड़ नहीं है. चेन्नई की टीम में बेन स्टोक्स की उपस्थिति निश्चित रूप से विरोधी टीम को परेशान करेगी, लेकिन गुजरात टाइटन्स के लिए अच्छी बात यह है कि स्टोक्स इस मुकाबले में गेंदबाजी नहीं करेंगे. टीम के शुरुआती एकादश में डेवोन कॉन्वे, स्टोक्स और मोईन अली जैसे विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे.
आईपीएल 2023 में सीएसके टीम का प्रदर्शन हालांकि इस बात पर काफी हद तक निर्भर करेगा कि रवींद्र जडेजा, अंबति रायडू और कप्तान धोनी बल्ले से कैसा प्रदर्शन करते हैं. सीएसके के पास इस सीजन में महीष तीक्षणा और लासिथ मलिंगा की तरह गेंदबाजी करने वाले मथीशा पथिराना जैसे तेज गेंदबाज का भी विकल्प हैं, लेकिन दोनों ही प्लेयर्स पहले मैच के लिए अनुपलब्ध रहेंगे.
पहले बैटिंग करना चाहेगी टॉस जीतने वाली टीम
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच शुरुआत में थोड़ा स्लो रहती है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है यह गेंदबाजों के अनुकूल हो जाता है. यहां पर खेले गए 10 टी20 मैचों में से 6 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं. वहीं 4 बार चेज करने वाली टीम विजेता बनी है. आज के मुकाबले में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी. वैसी भी टी20 मैचों के दौरान यहां पहली पारी का औसत 160 है, लेकिन दूसरी पारी में यह घटकर 137 रन हो जाता है. चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच अबतक दो मैच खेले गए हैं और दोनों में ही हार्दिक पंड्या की टीम विजेता बनी.
मृतकों के आश्रित कोटे से अब विधवा पुत्रवधू भी बनेगी नौकरी की हकदार, शासन द्वारा आदेश हुआ जारी
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवॉन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, सुभ्रांशु सेनापति, अंबति रायुडु, रवींद्र जडेजा, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, के भगत वर्मा, मोईन अली, राजवर्धन, शिवम दुबे, दीपक चाहर, महीष तीक्ष्णा, आकाश सिंह, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, अजिंक्य रहाणे, तुषार देशपांडे, बेन स्टोक्स, मथीशा पथिराना, शेख रशीद, निशांत सिंधु, सिसांडा मगाला और अजय मंडल.
गुजराज टाइटन्स (GT): हार्दिक पंड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, ऋद्धिमान साहा, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, जयंत यादव, प्रदीप सांगवान, राहुल तेवतिया, शिवम मावी, विजय शंकर, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, साई किशोर, राशिद खान, यश दयाल, केन विलियमसन, जोशुआ लिटल, ओडियन स्मिथ, उर्विल पटेल, केएस भरत और मोहित शर्मा.