खबर शेयर करें -

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 के फाइनल में जगह बना ली है. चेपॉक में खेले गए क्वालिफायर-1 में धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने गुजरात टाइटन्स को 15 रनों से हरा दिया. फाइनल मुकाबला 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है.

नाबालिग के स्कूटी चलाने पकडे जाने पर वाहन स्वामी पर होगा 25 हजार का जुर्माना

एमएस धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 के फाइनल में जगह पक्की कर ली है. 23 मई (मंगलवार) को खेले गए क्वालिफायर-1 मैच में सीएसके ने गुजरात टाइटन्स को 15 रनों से हरा दिया. 173 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात टाइटन्स 20 ओवरों में 157 रनों पर सिमट गई. खास बात यह है कि सीएसके ने आईपीएल में पहली बार गुजरात टाइटन्स को हराया है. इससे पहले तीनों मुकाबलों में हार्दिक की टीम विजयी रही थी. 60 रनों की शानदार पारी खेलने वाले ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

10वीं बार फाइनल में धोनी की टीम

इस हार के बाद गुजरात टाइटन्स के पास फाइनल में पहुंचने का एक और मौका रहेगा. गुजरात टाइटन्स अब 26 मई को दूसरे क्वालिफायर मैच में उतरेगी. दूसरे क्वालिफायर में गुजरात का सामना मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स बीच 24 मई को होने वाले एलिमिनेटर मैच के विजेता से होगा. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम रिकॉर्ड 10वें बार फाइनल में पहुंची है. अब सीएसके की कोशिश पांचवीं दफा आईपीएल टाइटल जीतने की होगी.

उत्तराखंड बोर्ड के परिणामों की तिथि हुई घोषित, जानिए किस दिन घोषित होंगे परिणाम

173 रनों के टारेगट का पीछा करते हुए गुजरात टाइटन्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और उसने पावरप्ले में ही दो विकेट गंवा दिए. सबसे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा आउट हुए, जिन्हें दीपक चाहर ने मथीशा पथिराना के हाथों कैच आउट कराया. वहीं हार्दिक पंड्या 8 रन बनाकर महीष तीक्ष्णा की गेंद पर जडेजा के हाथों लपके गए. 41 रनों पर दूसरा विकेट गिरने के बाद दासुन शनाका और ओपनर शुभमन गिल के बीच तीसरे विकेट के लिए 31 रनों की पार्टनरशिप हुई.

सीएसके के सभी गेंदबाजों ने बरपाया कहर

रवींद्र जडेजा ने दासुन शनाका (17) को आउट करके इस पार्टनरशिप को तोड़ा. शनाका के आउट होने के बाद सीएसके ने मैच पर पकड़ बना ली. देखते ही देखते गुजरात का स्कोर छह विकेट पर 98 रन हो गया. यहां से विजय शंकर और राशिद खान ने 38 रन जोड़कर गुजरात को मुकाबले में लौटाने का भरसक प्रयास किया. मथीशा पथिराना ने शंकर को चलता कर ना सिर्फ इस पार्टनरशिप को तोड़ा, बल्कि सीएसके की जीत की राह भी आसान कर दी. जब राशिद खान नौवें विकेट के रूप में आउट हुए तो सीएसके की जीत पक्की हो गई.

हल्द्वानी – पत्रकारों ने विजिलेंस अधिकारी बनकर प्रधान सहायक से की ठगी,

गुजरात टाइटन्स की ओर से शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए, जिसमें चार चौके और एक सिक्स शामिल रहा. वहीं राशिद खान ने तीन चौके और दो छक्के की मदद से 30 रनों की पारी खेली. चेन्नई की ओर से मथीशा पथिराना, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर और महीष तीक्ष्णा ने दो-दो विकेट चटकाए. इसके अलावा तुषार देशपांडे को एक सफलता हासिल हुई.

गुजरात टाइटन्स के ऐसे गिरे विकेट्स: (157/10)
पहला विकेट- ऋद्धिमान साहा 12 रन (22/1)
दूसरा विकेट- हार्दिक पंड्या 8 रन (41/2)
तीसरा विकेट- दासुन शनाका 17 रन (72/3)
चौथा विकेट- डेविड मिलर 4 रन (88/4)
पांचवां विकेट- शुभमन गिल 42 रन (88/5)
छठा विकेट- राहुल तेवितिया 3 रन (98/6)
सातवां विकेट- विजय शंकर 14 रन (136/7)
आठवां विकेट- दर्शन नालकंडे 0 रन (136/8)
नौवां विकेट- राशिद खान 30 रन (142/9)
दसवां विकेट- मोहम्मद शमी 5 रन (157/10)

ऋतुराज को जीवनदान देना पड़ा भारी

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी सीएसके को दूसरे ही ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में पहला झटका लग जाता, लेकिन दर्शन नालकंडे की वह गेंद नो-बॉल निकली. तब ऋतुराज गायकवाड़ 2 रन पर थे. गायकवाड़ ने इस जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए 44 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली, जिसमें सात चौके और एक सिक्स शामिल रहा. मोहित शर्मा ने डेविड मिलर के

ऋतुराज के आउट होने के बाद सीएसके ने शिवम दुबे (1) का विकेट गंवा दिया, जो नूर अहमद की गेंद पर बोल्ड हुए. इसके बाद अजिंक्य रहाणे (17 रन, एक सिक्स) और डेवोन कॉन्वे ने मिलकर 31 रनों की साझेदारी की. रहाणे को दर्शन नालकंडे ने आउट किया, वहीं कॉन्वे अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी का शिकार बने. कॉन्वे ने चार चौके की मदद से 34 गेंदों पर 40 रन बनाए.

सीएसक के विकेट्स गिरने का सिलसिला जारी रहा और उसने अंबति रायडू (17), रवींद्र जडेजा के साथ ही कप्तान एमएस धोनी (1) के विकेट भी गंवाए. लगातार झटके लगने के चलते सीएसके सात विकेट पर 172 रन ही बना सकी. गुजरात की ओर से मोहित शर्मा और मोहम्मद शमी ने दो-दो विकेट चटकाए. वहीं राशिद खान, दर्शन नालकंडे और नूर अहमद को एक-एक विकेट मिला.

चेन्नई सुपर किंग्स के ऐसे गिरे विकेट्स: (172/7)
पहला विकेट- ऋतुराज गायकवाड़ 60 रन (87/1)
दूसरा विकेट- शिवम दुबे 1 रन (90/2)
तीसरा विकेट- अजिंक्य रहाणे 17 रन (121/3)

चौथा विकेट- डेवोन कॉन्वे 40 रन (125/4)
पांचवां विकेट- अंबति रायडू 17 रन (148/5)
छठा विकेट- एमएस धोनी 1 रन (155/6)

सातवां विकेट- रवींद्र जडेजा 22 रन (172/7)

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-11: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, अंबति रायडू, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महीष तीक्ष्णा.

गुजरात टाइटन्स की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), दासुन शनाका, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, दर्शन नालकंडे, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी.

गुजरात और चेन्नई का हेड टू हेड 
कुल मैच: 4
चेन्नई ने जीते: 1
गुजरात ने जीते : 3

चेन्नई का चेपॉक में रिकॉर्ड 
कुल मैच: 64
जीत: 45
हार: 19
जीत%: 69.84

IPL 2023 में प्लेऑफ का शेड्यूल
क्वालिफायर-1: चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात को 15 रनों से दी मात
एलिमिनेटर: लखनऊ सुपर जायंट्स Vs मुंबई इंडियंस, 24 मई- चेन्नई
क्वालिफायर-2: क्वालिफायर-1 में हारने वाली टीम Vsएलिमिनेटर की विजेता,  26 मई- अहमदाबाद
फाइनल: चेन्नई सुपर किंग्स Vs क्वालिफायर-2 की विजेता, 28 मई, अहमदाबाद

हाथों कैच आउट कराके ऋतुराज की पारी का अंत किया. ऋतुराज और डेवोन कॉन्वे ने मिलकर 10.3 ओवरों में 87 रनों की साझेदारी की.

उत्तराखंड – पूर्व IAS रामविलास को ईडी ने भी किया गिरफ्तार, आय से अधिक संपत्ति कर मामले में जेल में है बंद