खबर शेयर करें -

पंजाब किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने पंजाब को जीत के लिए 214 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन लियाम लिविंगस्टोन की तूफानी पारी के बावजूद वह लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई

हल्द्वानी – बेहाेश कर किशोरी से लगातार करवाया जा रहा था देह व्यापारी

आईपीएल 2023 के 64वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 15 रनों से हरा दिया. 17 मई (बुधवार) को धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को जीत के लिए 214 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन वह लाख कोशिशों के बावजूद आठ विकेट पर 198 रन ही बना सकी.

पंजाब किंग्स के लिए इंग्लिश क्रिकेटर लियाम लिविंगस्टोन ने 48 गेंदों पर 94 रनों की यादगार पारी खेली. इस दौरान लिविंगस्टोन ने 9 छक्के और पांच चौके लगाए. पंजाब किंग्स की 13 मैचों में यह सातवीं हार रही और वह प्लेऑफ की रेस से बाहर होने की कगार पर पहुंच चुकी है. दिल्ली कैपिटल्स पहले ही खिताबी रेस से बाहर हो गई थी.

टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की शुरुआत खराब रही और उसने शून्य के स्कोर पर कप्तान धवन का विकेट गंवा दिया. धवन को तेज ईशांत शर्मा ने अमन हकीम खान ने चलता किया. इसके बाद प्रभसिमरन सिंह और अथर्व तायडे ने 50 रनों की पार्टनरशिप करके पारी को संभाला. पिछले मैच में शतक लगाने वाले प्रभसिमरन (22 रन) को अक्षर पटेल ने पवेलियन लौटाया.

प्रभसमिरन के आउट होने के बाद अथर्व तायडे और लियाम लिविंगस्टोन ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी की. तायडे ने रिटायर्ड आउट होने से पहले 42 गेंदों पर 55 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल थे. तायडे के आउट होने के बाद पंजाब ने जितेश शर्मा और शाहरुख खान के विकेट सस्ते में गंवा दिए.

जानिए- रेलवे की भूमि पर अवैध कब्जे हटाने का आदेश, गुरुवार 10 बजे से तोड़ा जायेगा अतिक्रमण

आखिरी ओवर में बनाने थे 33 रन

यहां से लियाम लिविंगस्टोन ने एकतरफा संघर्ष करते हुए टीम को जीत दिलाने की कोशिश की. मैच के आखिरी ओवर में पंजाब को जीत के लिए 33 रनों की जरूरत थी. ईशांत शर्मा ने उस ओवर में एक नो-बॉल फेंककर मुकाबले में ट्विस्ट डाल दिया था, जिसके चलते पंजाब को अंतिम तीन गेंदों पर 16 रन बनाए थे. हालांकि लिविंगस्टोन लास्ट की तीन गेंदों पर कोई रन नहीं बना पाए. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से ईशांत शर्मा और एनरिक नॉर्किया ने दो-दो विकेट चटकाए.

पंजाब किंग्स के ऐसे गिरे विकेट्स: (198/8)
पहला विकेट- शिखर धवन 0 रन (0/1)
दूसरा विकेट- प्रभसिमरन सिंह 22 रन (50/2)
तीसरा विकेट- अथर्व टायडे 55 रन (128/3)
चौथा विकेट- जितेश शर्मा 0 रन (129/4)
पांचवां विकेट- शाहरुख खान 6 रन (147/5)
छठा विकेट- सैम कुरेन 11 रन (180/6)
सातवां विकेट- हरप्रीत बराड़ 0 रन (180/7)
आठवां विकेट- लियाम लिविंगस्टोन (198/8)

इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत काफी शानदार रही. प्लेइंग-11 में वापसी करने वाले पृथ्वी शॉ और कप्तान डेविड वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी की. वॉर्नर ने 31 गेंदों पर 46 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल रहे. वहीं पृथ्वी शॉ ने 38 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली. इस दौरान पृथ्वी ने सात चौके और एक सिक्स लगाया. दोनों ही बल्लेबाजों को सैम कुरेन ने आउट किया.

पृथ्वी शॉ के आउट होने के बाद रिली रोसो और फिल सॉल्ट ने 65 रनों की तूफानी पार्टनरशिप की. रिली रोसो ने सिर्फ 37 गेंदों पर नाबाद 87 रनों की पारी खेली. साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर रोसो ने अपनी पारी में छह छक्के और इतने ही चौके लगाए. फिल साल्ट की बात करें तो उन्होंने 14 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 26 रन बनाए, जिसमें दो छक्के और इतने ही चौके शामिल रहे.

दिल्ली कैपिटल्स के ऐसे गिरे विकेट्स: (213/2)
पहला विकेट: डेविड वॉर्नर 46 रन (94/1)
दूसरा विकेट: पृथ्वी शॉ 54 रन (148/2)

रामनगर पुलिस के हत्थे चढ़ा हथियार तस्कर, आरोपी के पास से दो तमंचे, एक पिस्टल और 12 कारतूस बरामद