खबर शेयर करें -

इंडियन प्रीमियर लीग के मैच नंबर 53 में पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की भ‍िड़ंत हुई. इस सांस रोक देने वाले मुकाबले में आख‍िरी गेंद पर जीत के हीरो रिंकू सिंह बने. रिंकू ने चौका लगाकर अपनी टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी. इस मैच में आंद्रे रसेल ने भी तूफानी पारी खेली. कोलकाता की टीम अब प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है.

उत्तराखंड रोडवेज की बस पलटी, यात्रियों में मची चीख पुकार, चालक की हुई मौत

ईडन गार्डन्स में इंडियन प्रीमियर लीग के मैच नंबर 53 में पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच गजब का रोमांच देखने को मिला. इस थ्रिलर मैच को केकेआर ने 5 व‍िकेट से जीता. मैच में आख‍िरी गेंद पर हीरो एक बार फिर अलीगढ़ के रिंकू सिंह बने. उन्होंने 10 गेंदों पर 21 रनों की जरूरी और ताबड़तोड़ पारी खेली. रिंकू ने आख‍िरी गेंद पर विजयी चौका लगाया और केकेआर की जीत दिला दी.

पंजाब और कोलकाता का यह सांस रोक देने वाला मैच आख‍िरी ओवर की आख‍िरी गेंद पर जाकर जाकर फंस गया. इस मैच में दोनों ही टीमें बारी-बारी से एक दूसरे पर भारी लग रही थी. दोनों ही टीमों में ‘नेक टू नेक’ फाइट नजर आई. पंजाब और कोलकाता दोनों ही टीमों ने मैच को फंसाकर रखा. मैच भले ही पंजाब हार गई हो, पर अर्शदीप सिंह ने लास्ट ओवर में कमाल की गेंदबाजी की.

आख‍िरी दो ओवर में केकेआर को जीत के लिए 26 रन चाहिए थे. लेकिन रसेल ने 19वें ओवर में ही 20 रन बना दिए. रसेल ने आउट होने से पहले 23 गेंदों पर 42 रनों की तूफानी पारी खेली. रसेल लंबे अर्से बाद अपने रंग में नजर आए.

बोट हादसे में 21 लोगों की हुई मौत, अंधेरे में चल रही थी नाव और क्षमता से ज्यादा से सवारी की वजह से हुआ हादसा

कोलकाता को जीत के लिए 179 रनों का लक्ष्य मिला था. इस जीत के बाद केकेआर अब प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. वहीं, पंजाब किंंग्स सातवें नंबर पर ख‍िसक गई है. केकेआर ने इस जीत के बाद कई टीमों की टेंशन बढ़ा दी है.

इससे पहले 180 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम ने तेज शुरुआत की. लेकिन 38 रन के स्कोर पर उनका पहला व‍िकेट ग‍िर गया. रहमानुल्लाह गुरबाज (15) के स्कोर पर नाथन एल‍िस की गेंद पर एलबीडब्लू हुए.

हालांकि एक ओर से जेसन रॉय पंजाब के गेंदबाजों की धुनाई में लगे हुए थे. कोलकाता ने पावरप्ले में 52/1 का स्कोर खड़ा किया. लेकिन रॉय (38)  हरप्रीत बरार की गेंद पर शाहरुख खान को कैच दे बैठे. कोलकाता का जेसन रॉय का विकेट 64 रन के स्कोर पर गिरा.

इसके बाद नीतीश राणा ने वेंकटेश अय्यर के साथ कोलकाता की पारी को आगे बढ़ाया.पर, अय्यर (11) अपनी पारी ज्यादा लंबी नहीं कर सके. वह राहुल चाहर की गेंद पर लिव‍िंगस्टोन को कैच थमा बैठे.

दूसरी ओर कप्तान नीतीश राणा विकेट पर टिके रहे, उन्होंने आउट होने से पहले 38 गेंदों पर 51 रन की धमाकेदारी पारी खेली.

राहुल गांधी पर मानहानि मामले में शिकायतकर्ता के बयान किए गए दर्ज, अब 20 मई को होगी सुनवाई

पंजाब को हर्ष‍ित और वैभव ने दिए शुरुआती झटके
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने पहले ही ओवर में तेजतर्रार शुरुआत की, पहले ही ओवर में प्रभस‍िमरन सिंह ने वैभव अरोड़ा के ओवर में तीन चौके जड़ दिए.  हालांकि, इस तेज शुरुआत का प्रभस‍िमरन कौर (12)  फायदा नहीं उठा सके और हर्ष‍ित राणा की गेंद पर विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज को कैच थमा बैठे. पंजाब का स्कोर उस समय 21 रन हुआ था.
प्रभस‍िमरन के आउट होने के बाद भानुका राजपक्षे विकेट पर उतरे, भानुका को मैथ्यू शॉर्ट की जगह टीम में शामिल किया गया था.  लेकिन वह भी कुछ कमाल नहीं कर पाए. राजपक्षे  (0) भी हर्ष‍ित राणा की गेंद पर विकेटकीपर गुरबाज को कैच थमा बैठे. इस तरह पंजाब के 29 रन पर दो व‍िकेट ग‍िर गए.

फ्लॉप हुए ल‍िव‍िंंगस्टोन, श‍िखर ने किया संघर्ष    

लियाम ल‍िव‍िंंगस्टोन से पंजाब को धमाकेदार पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह 9 गेंदों में 15 रनों की पारी खेलने के बाद म‍िस्ट्री स्प‍िनर वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर एलबीडब्लू हो गए.  उस समय लियाम तीसरे व‍िकेट के रूप में आउट हुए उस समय पंजाब का स्कोर 53 रन हुआ था. पंजाब ने पावरप्ले में 58/3 का स्कोर खड़ा किया. एक तरफ विकेट गिर रहे थे,  वहीं पंजाब के कप्तान श‍िखर धवन विकेट पर जमे रहे. उनकी बदौलत ही पंजाब ने 10 ओवर में 82 बना लिए. श‍िखर को व‍िकेटकीपर जितेश शर्मा का भी अच्छा साथ म‍िला.

रामनगर हत्याकांड – पुलिस ने पकड़े हत्याकांड के फरार दो शूटर, कोर्ट में पेश कर भेजा गया जेल

फिर शुरू हुआ वरुण का मैजिक 

जितेश शर्मा (21) पर वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर गुरबाज का कैच थमा बैठे. उन्होंने अपनी पारी में 2 छक्के भी जड़े. जिस समय जितेश शर्मा आउट होकर पेवेलियन लौटे, उस समय पंजाब का स्कोर 12.3 ओवर में 106 रन हुआ था. जितेश के आउट होने के बाद श‍िखर धवन ने अपना अर्धशतक पूरा किया. लेकिन धवन (57) के स्कोर पर नीतीश की गेंद पर वैभव अरोड़ा के हाथों आउट हो गए. वरुण चक्रवर्ती ईडन गार्डन्स के मैदान में पूरे रंग में नजर आ रहे थे, उन्होंने ऋष‍ि धवन (19) को बोल्ड कर अपनी तीसरी सफलता अर्ज‍ित की. धवन छठे विकेट के रूप में आउट हुए. तब पंजाब का स्कोर 139 रन हुआ था.

आख‍िरी ओवर्स में शाहरुख ने जमाया रंग 

आख‍िरी ओवर में पंजाब के शाहरुख खान ने हर्ष‍ित की तीन गेंदों पर लगातार 6, 4, 4 रन जड़े. इसके बाद एक रन लेकर स्ट्राइक हरप्रीत बराड़ के पास गई. हरप्रीत ने भी फिर छक्का जड़ दिया. इस तरह आख‍िरी ओवर में 21 रन बने. आख‍िरी के तीन ओवर में पंजाब ने 3 ओवर में 40 रन बनाए. 19वें ओवर में 15 और 18वें ओवर में 4 रन आए.  कोलकाता की तरफ से वरुण चक्रवर्ती सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर तीन व‍िकेट झटके.

अतिक्रमण पर अब तेजी से चलने लगा बुलडोजर, 27 मंदिर और 200 मजारे ध्वस्त, दो गुरुद्वारों को नोटिस