मंगलवार को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच रोमांचक मैच खेला गया. प्लेऑफ को देखते हुए दोनों टीमों के लिए यह मैच बेहद अहम था. इस मुकाबले में क्रुणाल पंड्या की कप्तानी वाली लखनऊ टीम ने बाजी मारी और मुंबई को 5 रनों से हराया
हिंदू लड़की ने जिस लड़के के साथ नमाज पढ़ने की मांगी थी अनुमति, उसी पर लगा चुकी है रेप का आरोप
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने धांसू अंदाज में जीत दर्ज की. मंगलवार (16 मई) को खेले गए अहम मुकाबले में लखनऊ ने मुंबई इंडियंस (MI) को 5 रनों से शिकस्त दी.
जीत के बाद क्रुणाल पंड्या की कप्तानी वाली लखनऊ टीम ने 15 पॉइंट्स के साथ प्लेऑफ की दहलीज पर कदम रख दिया है. लखनऊ को अपना आखिरी मैच 20 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेलना है. यह मैच जीतते ही लखनऊ की टीम प्लेऑफ में पहुंच जाएगी.
लखनऊ की जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज मोहसिन
इस मैच के हीरो तेज गेंदबाज मोहसिन खान रहे, जिन्होंने आखिरी ओवर में मुंबई को 11 रन नहीं बनाने दिए. मैच में 178 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई की टीम 5 विकेट पर 172 रन ही बना सकी और यह मैच गंवा दिया.
मैच में ईशान किशन ने 39 गेंदों पर सबसे ज्यादा 59 रनों की पारी खेली. जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 25 गेंदों पर 37 रन बनाए. आखिर में टिम डेविड क्रीज पर जमे रहे और उन्होंने 19 गेदों पर 32 रनों की पारी खेली, पर टीम को जीत नहीं दिला सके. लखनऊ के लिए यश ठाकुर और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट लिए, जबकि मोहसिन खान ने 1 विकेट झटका.
दोनों टीमें पॉइंट्स टेबल के टॉप-4 में काबिज
पॉइंट टेबल की बात करें, तो मुंबई इंडियंस ने अब तक 13 मैच खेले, जिसमें से 7 में जीत दर्ज कर 14 अंक हासिल किए हैं. इस तरह रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई टीम इस समय चौथे नंबर पर काबिज है. दूसरी ओर क्रुणाल पंड्या की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. इस टीम ने अब तक 13 मैच खेले, जिसमें से 7 में जीत दर्ज की है. एक मैच बारिश के कारण नहीं हो सका था.
मुंबई की पारी के हाइलाइट्स
पहला विकेट: रोहित शर्मा – 37(25) रन – (90/1, 9.4 ओवर)
दूसरा विकेट: ईशान किशन – 59(39) रन – (103/2, 11.1 ओवर)
तीसरा विकेट: सूर्यकुमार यादव – 7(9) रन – (115/3, 14.1 ओवर)
चौथा विकेट: नेहाल वढेरा – 16(20) रन – (131/4, 16.1 ओवर)
पांचवां विकेट: विष्णु विनोद – 2(4) रन – (145/5, 17.4 ओवर)
स्टोइनिस ने खेली तूफानी अर्धशतकीय पारी
लखनऊ के मैदान पर खेले गए इस मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. इसके बाद लखनऊ की टीम ने 3 विकेट पर 177 रन बनाए.
लखनऊ के लिए स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने 47 गेंदों पर 89 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. अपनी तूफानी पारी में स्टोइनिस ने 8 छक्के और 4 चौके जमाए. उनके अलावा कप्तान क्रुणाल पंड्या 42 गेंदों पर 49 रन बनाकर रिटायर्ड हो गए. मुंबई के लिए जेसन बेहरेनडॉर्फ ने 2 और पीयूष चावला ने 1 विकेट लिया.
नाबालिग छात्रा के साथ कार और होटल में किया दुष्कर्म, होटल संचालक समेत तीन लोग गिरफ्तार
लखनऊ की पारी के हाइलाइट्स
पहला विकेट: दीपक हुड्डा – 5(7) रन – (12/1, 2.1 ओवर)
दूसरा विकेट: प्रेरक मांकड़ – 0(1) रन – (12/2, 2.2 ओवर)
तीसरा विकेट: क्विंटन डिकॉक – 16(15) रन – (35/3, 6.1 ओवर)
लखनऊ और मुंबई की प्लेइंग इलेवन
लखनऊ टीम: क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड़, क्रुणाल पंड्या (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, नवीन उल हक, रवि बिश्नोई, स्वप्निल सिंह और मोहसिन खान.
मुंबई टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, नेहाल वढेरा, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, क्रिस जॉर्डन, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ और आकाश मधवाल.
अवैध संबंध के चलते कुल्हाड़ी से काटकर की दोस्त की हत्या, शव को नाले में फेंका,