खबर शेयर करें -

आईपीएल के एक रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने आरसीबी को छह विकेट से हरा दिया. इस हार के साथ ही आरसीबी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. आरसीबी की हार ने मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में पहुंचा दिया है.

उत्तराखंड – पूर्व IAS रामविलास को ईडी ने भी किया गिरफ्तार, आय से अधिक संपत्ति कर मामले में जेल में है बंद

आरसीबी का आईपीएल खिताब जीतने का सपना एक बार फिर चकनाचूर हो गया. 21 मई (रविवार) को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए मैच में आरसीबी को गुजरात टाइटन्स ने छह विकेट से मात दे दी. गुजरात टाइटन्स को जीत के लिए 198 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने पांच गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.

आरसीबी की हार के साथ ही मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है. गुजरात टाइटन्स की जीत के हीरो ओपनर शुभमन गिल रहे जिन्होंने 52 गेंदों पर नाबाद 104 रनों की पारी खेली. इस दौरान गिल ने पांच चौके और आठ छक्के लगाए. गिल की इस यादगार पारी ने विराट कोहली की मेहनत पर पानी फेर दिया. कोहली ने आरसीबी के लिए नाबाद 101 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें -  🌍⚠️ हिमालय खतरे की कगार पर! उत्तराखंड के भू-वैज्ञानिकों की गंभीर चेतावनी — “अब आपदाएं सिर्फ मौसम की देन नहीं”

आखिरी लीग मैच के साथ ही आईपीएल 2023 में प्लेऑफ की तस्वीर भी साफ हो गई है. 20 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल करने वाली गुजरात टाइटन्स और दूसरे पोजीशन की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 23 मई को पहला क्वालिफायर मैच खेला जाएगा. जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस 24 मई को एलिमिनेटर मुकाबला खेलेंगी. ये दोनों मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे.

गिल-शंकर ने गुजरात की कराई वापसी

टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात टाइटन्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा का विकेट सस्ते में गंवा दिया. साहा को मोहम्मद सिराज ने वेन पार्नेल के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद शुभमन गिल और विजय शंकर ने जबरदस्त बैटिंग करते हुए दूसरे विकेट के लिए 123 रनों की साझेदारी की, जिसने गुजरात को मजबूत स्थिति में ला खड़ा कर दिया.

विजय शंकर ने 35 गेंदों पर 53 रन बनाए, जिसमें सात चौके और दो सिक्स शामिल रहे. शंकर के आउट होने के बाद गुजरात ने दासुन शनाका और डेविड मिलर के विकेट सस्ते में गंवा दिए, जिसके चलते आरसीबी की मैच में वापसी हो सकती थी. लेकिन 23 वर्षीय शुभमन गिल के इरादे कुछ और ही थे और उन्होंन अपने दम पर गुजरात टाइटन्स को मैच जिता दिया.

यह भी पढ़ें -  🌍⚠️ हिमालय खतरे की कगार पर! उत्तराखंड के भू-वैज्ञानिकों की गंभीर चेतावनी — “अब आपदाएं सिर्फ मौसम की देन नहीं”

गुजरात टाइटन्स के ऐसे गिरे विकेट्स: (198/4)
पहला विकेट- ऋद्धिमान साहा 12 रन (25/1)
दूसरा विकेट- विजय शंकर 53 रन (148/2)
तीसरा विकेट- दासुन शनाका 0 रन (150/3)
चौथा विकेट- डेविड मिलर 6 रन (171/4)

यह मुकाबला बारिश और गीली आउटफील्ड के चलते 55 मिनट देरी से शुरू हुआ. हालांकि इस देरी का आरसीबी के ओपनरों विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा. दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर 7.1 ओवरों में 67 रनों की पार्टनरशिप की. नूर अहमद ने डु प्लेसिस को आउट करके इस खतरनाक पार्टनरशिप का अंत किया. कप्तान डु प्लेसिस ने 19 गेंदों पर 28 रन बनाए, जिसमें पांच चौके शामिल रहे.

इसके बाद आरसीबी ने अपना दूसरा विकेट ग्लेन मैक्सवेल (11 रन) के रूप में गंवाया, जो राशिद खान की गेंद पर बोल्ड हुए. नूर अहमद ने फिर महिपाल लोमरोर (1 रन) को भी चलता कर दिया, जिसके चलते आरसीबी का स्कोर तीन विकेट पर 85 रन हो गया. यहां से माइकल ब्रेसवेल और विराट कोहली के बीच 47 रनों की साझेदारी हुई जिसने आरसीबी की पारी को मोमेंटम प्रदान कियाा. ब्रेसवेल तो आउट हो गए लेकिन कोहली अंत तक क्रीज पर डटे रहे और उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली.

यह भी पढ़ें -  🌍⚠️ हिमालय खतरे की कगार पर! उत्तराखंड के भू-वैज्ञानिकों की गंभीर चेतावनी — “अब आपदाएं सिर्फ मौसम की देन नहीं”

कोहली ने शतक जड़कर क्रिस गेल को पछाड़ा

विराट कोहली ने 61 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और एक सिक्स शामिल रहा. कोहली ने लगातार दूसरे मैच में शतकीय पारी खेली है. इससे पहले उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी शतक (100 रन) लगाया था. किंग कोहली अब आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले प्लेयर बन गए हैं. कोहली ने क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने छह शतक लगाए.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ऐसे गिरे विकेट्स: (197/5)
पहला विकेट- फाफ डु प्लेसिस 28 रन (67/1)
दूसरा विकेट- ग्लेन मैक्सवेल 11 रन (80/2)
तीसरा विकेट- महिपाल लोमरोर 1 रन (85/3)
चौथा विकेट- माइकल ब्रेसवेल 26 रन (132/4)
पांचवां विकेट- दिनेश कार्तिक 0 रन (133/5)

आईपीएल 2023 के प्लेऑफ मैचों का शेड्यूल:
23 मई क्वालिफायर-1, CSK बनाम गुजरात टाइटन्स, चेन्नई
24 मई एलिमिनेटर, LSG बनाम मुंबई इंडियंस, चेन्नई
26 मई क्वालिफायर-2, अहमदाबाद
28 मई फाइनल मुकाबला, अहमदाबाद

हल्द्वानी-मुखानी क्षेत्र में हुई  हत्या के मामले में दोषी को आजीवन कारावास और लगा दस हजार रुपये अर्थदंड 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad