आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चार विकेट से रोमांचक जीत हासिल की. राजस्थान रॉयल्स यह मुकाबला जीत गई रहती, अगर तेज गेंदबाज संदीप शर्मा की आखिरी गेंद नो-बॉल नहीं होती. इस जीत के चलते सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ में पहुंचने की रेस में मजबूती के साथ बनी हुई है.
हल्द्वानी – मृत व्यक्ति के नाम से पास करवाया घर का नक्शा, प्राधिकरण ने निरस्त किया भवन का नक्शा
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के एक रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान को चार विकेट से हरा दिया. रविवार (7 मई) को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित इस मैच में सनराइजर्स को जीत के लिए 215 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने नाटकीय तरीके से आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया. 7 गेंदों पर 25 रनों की तूफानी पारी खेलने वाले कीवी क्रिकेटर ग्लेन फिलिप्स प्लेयर ऑफ द मैच रहे. इस जीत के साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम हैं.
6,6,6,4… फिलिप्स ने 19वें ओवर में किया कमाल
धड़कनें रोक देने वाले इस मुकाबले के आखिरी दो ओवरों में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 41 रनों की जरूरत थी और उसके पांच विकेट हाथ में थे. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने 19वां ओवर तेज गेंदबाज कुलदीप यादव को दिया. ग्लेन फिलिप्ल ने कुलदीप की पहली तीन गेंदों को छक्के के लिए भेज दिया. फिर ओवर की चौथी गेंद पर फिलिप्स ने शानदार चौका लगाया. शुरुआती चार गेंदों पर 22 रन आ चुके थे और फिलिप्स की नजरें अगली दो गेंदों को भी सीमा पार भेजने की थी.
रामनगर हत्याकांड – पुलिस ने पकड़े हत्याकांड के फरार दो शूटर, कोर्ट में पेश कर भेजा गया जेल
हालांकि ऐसा नहीं हो पाया क्योंकि कुलदीप यादव की अगली गेंद पर ग्लेन फिलिप्स कैरेबियाई खिलाड़ी शिमरॉन हेटमायर के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए. फिलिप्स के आउट होने के बाद मार्को जानसेन क्रीज पर उतरे और उन्होंने ओवर की आखिरी गेंद पर दौड़कर दो रन लिए. 19वें ओवर में 24 रन आए, यानी मैच के आखिरी ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद को 17 रनों की दरकार थी.
आखिरी ओवर में बनाने थे 17 रन
तेज गेंदबाज संदीप शर्मा को आखिरी ओवर फेंकने की जिम्मेदारी मिली. आखिरी ओवर में पहली गेंद पर दो रन लेने के बाद अब्दुल समद ने अगली गेंद को लॉन्ग-ऑन एरिया में छह रनों के लिए भेज दिया. तीसरी गेंद पर समद ने दो रन बनाए, वहीं उसके बाद वाली गेंद पर समद सिर्फ एक रन ले सके. अब दो गेंदों पर छह रनों की जरूरत थी. ओवर पांचवीं गेंद को जानसेन ने मिड-विकेट की ओर ढकेलकर एक रन बनाया.
संदीप शर्मा का वो नो-बॉल…
आखिरी गेंद पर सनराइजर्स को पांच रनों की दरकार थी और स्ट्राइक पर थे अब्दुल समद. समद ने गेंद को लॉन्ग-ऑफ के ऊपर से मारने की कोशिश की, हालांकि शॉट की टाइमिंग सही नहीं रही और जोस बटलर ने कैच ले लिया. राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी जीत का जश्न मनाना शुरू ही करते हैं, तभी नो-बॉल का सायरन बजता है.
दूल्हा और दुल्हन की कार हादसे में दर्दनाक मौत, मातम में बदलीं दो परिवारों की खुशियां
अब आखिरी गेंद दोबारा फेंकी जानी थी, जो फ्री-हिट भी थी. हैदराबाद को जीत के लिए चार रन या मैच ड्रॉ कराने के लिए तीन रन बनाने थे. संदीप शर्मा ने यॉर्कर फेंकने की कोशिश की, लेकिन लेंथ सही नहीं रही और अब्दुल समद ने गेंद को संदीप शर्मा के सिर के ऊपर से बाउंड्री के पार छह रनों के लिए भेजकर अपनी टीम को जीत दिला दी. सनराइजर्स हैदराबाद ने पहली बार आईपीएल के इतिहास में इतने बड़े टारगेट का सफलता पूर्वक पीछा किया.
ऐसा रहा मैच का आखिरी दो ओवर:
18.1 ओवर- 6 रन (ग्लेन फिलिप्स)
18.2 ओवर- 6 रन (ग्लेन फिलिप्स)
18.3 ओवर- 6 रन (ग्लेन फिलिप्स)
18.4 ओवर- 4 रन (ग्लेन फिलिप्स)
18.5 ओवर- विकेट (ग्लेन फिलिप्स)
18.6 ओवर- 2 रन (मार्को जानसेन)
19.1 ओवर- 2 रन (अब्दुल समद)
19.2 ओवर- 6 रन (अब्दुल समद)
19.3 ओवर- 2 रन (अब्दुल समद)
19.4 ओवर- 1 रन (अब्दुल समद)
19.5 ओवर- 1 रन (मार्को जानसेन)
19.6 ओवर- नो-बॉल (अब्दुल समद)
19.6 ओवर- 6 रन (अब्दुल समद)
सभी बॉर्डर पर भारी फोर्स तैनात, पहलवानों के समर्थन में आज दिल्ली कूच करेंगी खाप, पुलिस अलर्ट
बटलर-सैमसन की धमाकेदार बल्लेबाजी
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने दो विकेट पर 214 रन बनाए थे. जोस बटलर ने 59 गेंदों पर 95 रनों की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और चार छक्के शामिल रहे. वहीं कप्तान संजू सैमसन ने 38 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 66 रनों का योगदान. संजू ने अपनी पारी में पांच छक्के और चार चौके लगाए. बटलर और सैमसन के बीच दूसरे विकेट के लिए 138 रनों की पार्टनरशिप हुई. सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से मार्को जानसेन और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट हासिल किए.
चहल ने की इस मामले में ब्रावो की बराबरी
सनराइजर्स हैदराबाद की बैटिंग की बात की जाए, तो ओपनर अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल रहे. राहुल त्रिपाठी ने भी फॉर्म में वापसी करते हुए 29 गेंदों पर 47 रनों की पारी खेली. राहुल त्रिपाठी ने अपनी पारी में दो चौके और तीन छक्के उड़ाए. ओपनर अनमोलप्रीत सिंह (33), हेनरिक क्लासेन (26), ग्लेन फिलिप्स (25) और अब्दुल समद (17*) के बल्ले से भी बेशकीमती रन निकले. राजस्थान रॉयल्स की ओर से लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल ने चार खिलाड़ियों को आउट किया. इसके साथ ही चहल ने आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ड्वेन ब्रावो की भी बराबरी कर ली.
लालकुआं : गोरापड़ाव में मिला महिला का शव, दिनदहाड़े घर में घुसकर महिला की निर्मम हत्या
SRH की ओर सफलतापूर्वक चेज किए गए बड़े टारगेट:
215 रन बनाम राजस्था्न रॉयल्स, जयपुर, 2023
199 बनाम राजस्थान रॉयल्स, हैदराबाद, 2019
188 बनाम दिल्ली कैपिटल्स, दिल्ली 2018
186 बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, रांची, 2014
आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज:
युजवेंद्र चहल- 142 मैच 183 विकेट
ड्वेन ब्रावो- 161 मैच, 183 विकेट
पीयूष चावला- 175 मैच , 174 विकेट
अमित मिश्रा- 160 मैच, 172 विकेट
रविचंद्रन अश्विन- 195 मैच, 171 विकेट