खबर शेयर करें -

रानीबाग से लेकर काठगोदाम क्षेत्र को जल्द ही सीवर लाइन से जोड़ा जाएगा। जल निगम यहां सात सीवर लाइन बिछाकर क्षेत्र में बह रहे सीवर को लाइनों के माध्यम से एसटीपी तक पहुंचाएगा। गौला बैराज के पास विभाग एक पंपिग स्टेशन बनाकर सीवर लाइन को नरीमन के पास ढलान वाली लाइन में जोड़ेगा। इससे क्षेत्र के उडुपीवाला रेस्टोरेंट क्षेत्र, गुलाबघाटी, नरीमन तिराहा, गौला बैराज और कॉलटैक्स क्षेत्र में खुले में बह रहे सीवर से निजात मिलेगा।

यह भी पढ़ें -  पुलिस लाइन में तैनात एएसआई का कैंसर से निधन

दीपावली त्योहार के बाद जल निगम ने सीवर लाइन बिछाने के कार्यों को लेकर योजना तैयार कर ली है इसके तहत जल्द ही रानीबाग गुलाब घाटी से कॉल टैक्स तक का क्षेत्र सीवर लाइन से जुड़ेगा। इससे खुले में सड़कों पर नाली का पानी बहने की समस्या से निजात मिलेगा। इससे लगभग क्षेत्र के 15 हजार परिवारों को योजना का लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें -  नई एसपी ने संभाली कमान, मस्जिद विवाद के बीच शहर में कानून व्यवस्था बनाने की है सामने चुनौती

विभाग के अनुसार 14 करोड़ की लागत से सात किमी सीवर लाइन बिछाने के साथ योजना के तहत गौला बैराज क्षेत्र में पंपिग स्टेशन बनाया जाएगा। इससे पंप करके गौला नदी की तरफ ढाल वाले क्षेत्र के सीवर को नरीमन चौराहे पर लाया जाएगा। वहां से ढलान वाली मेन लाइन में जोड़कर सीवर को गौलापार एसटीपी पहुंचाया जाएगा। इससे पूरे क्षेत्र में खुले में बह रहे सीवर के पानी से निजात मिल सकेगा। योजना की स्वीकृति मार्च में मिलने के बाद नवंबर के तीसरे सप्ताह से कार्य शुरू करने की तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  रामलीला मैदान में मस्जिद विवाद पर महापंचायत आज, सुरक्षा के कड़े प्रबंध; ड्रोन से होगी निगरानी

रानीबाग से काठगोदाम क्षेत्र को सीवर योजना से जोड़ने के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा था। इसे लेकर मार्च में स्वीकृति मिल गई है। दीपावली के बाद कार्य शुरू करने की तैयारी है।

– एके कटारिया, अधिशासी अभियंता, पेयजल निर्माण निगम हल्द्वानी