खबर शेयर करें -

देहरादून: प्रदेश में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं देहरादून मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है. साथ ही अलर्ट जारी कर लोगों को सचेत रहने की अपील की है.

प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट: देहरादून मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड के सभी जनपदों के अधिकांश स्थानों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है. देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश गरज और चमक के साथ होने का पूर्वानुमान जताया गया है. जबकि राज्य के शेष जनपदो में कहीं-कहीं गरज व आकाशीय बिजली चमकने के साथ होने का अंदेशा जताया गया है.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: लालकुआं हाईवे कट बना मौत का कारण, स्कूटी सवार युवक की मौत

देहरादून में ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज: राज्य के सभी जनपदों के कई क्षेत्रों में झोंकेदार हवाएं (30-40 किमी/घंटा) चलने की संभावना है. जिसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों को सचेत रहने की अपील की है. वहीं भारी बारिश की चेतावनी के बाद आपदा प्रबंधन विभाग, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम अलर्ट मोड पर है. वहीं राजधानी देहरादून में आज आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल छाए रहेंगे. कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है. जबकि कई स्थानों पर बारिश की तेज बौछारें पड़ सकती है. अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमशः 32°C व 23°C के लगभग रहने की संभावना है.

यह भी पढ़ें -  सरकारी स्कूलों में गीता श्लोक पढ़ाए जाने को लेकर कांग्रेस हमलावर, हरीश रावत और करन माहरा ने सरकार को घेरा

गौर हो कि प्रदेश में मानसून बारिश कहर बरपा रही है. लगातार हो रही बारिश से संपर्क मार्ग मलबा और बोल्डर गिरने से लगातार बाधित हो रहे हैं. जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें -  होटल में मिले प्रेमी जोड़े को लेकर हुआ हंगामा, पुलिस ने लिया एक्शन, जानिए पूरा मामला