खबर शेयर करें -

नंदी देवी हत्याकांड में पुलिस कुछ अहम सुराग हाथ लगने का दावा कर रही है। नंदी के घर के पास की नर्सरी में लगा सीसीटीवी घटना के दिन बंद मिला। साथ ही गांव में लगे सीसीटीवी में दिल्ली निवासी पुरुष और महिला दिखाई दिए हैं। पुलिस इन दोनों से पूछताछ कर रही है।

लालकुआं – लालकुआं के के प्रतिष्ठान मैमोरीज डिजिटल वर्ल्ड में हुई चोरी, देर रात चोरों ने दुकान से मोबाइल और अन्य सामानों पर किया हाथ साफ

यह भी पढ़ें -  🌕✨ “करवा चौथ पर उत्तराखंड की महिलाओं को तोहफा!” — सीएम पुष्कर सिंह धामी का ऐलान, महिला कर्मचारियों के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित 💫💐

नंदी देवी हत्याकांड में पुलिस कुछ अहम सुराग हाथ लगने का दावा कर रही है। नंदी के घर के पास की नर्सरी में लगा सीसीटीवी घटना के दिन बंद मिला। साथ ही गांव में लगे सीसीटीवी में दिल्ली निवासी पुरुष और महिला दिखाई दिए हैं। पुलिस इन दोनों से पूछताछ कर रही है।

गोरापड़ाव निवासी नंदी देवी की हत्या को छह दिन बीत चुके हैं, लेकिन कातिल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। बीते छह दिन में पुलिस के हाथ लगे सुराग और इनपुट कुछ खास काम नहीं कर पाए। इससे पुलिस की परेशानी बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें -  ⚠️ “रील्स का चस्का बना रहा मन को बीमार!” — मोबाइल की स्क्रीन में गुम लोग हो रहे तनावग्रस्त, नींद गायब, चिड़चिड़ापन बढ़ा 😴📵

घर में पेंट करने आए युवक ने की चोरी, जेल जाने के डर से कर दी बुजुर्ग महिला की हत्या

अब पुलिस के हाथ एक और सुराग लगा है। छानबीन में सामने आया है कि नंदी के घर के पास नर्सरी में सीसीटीवी लगा है। इस सीसीटीवी से नंदी के घर की लोकेशन दिखती है। सूत्रों के अनुसार घटना के दिन सीसीटीवी बंद पाया गया है।

यह भी पढ़ें -  ⚡ “20 लाख का माल सीज, 3 अवैध फैक्ट्रियां सील!” — हल्द्वानी में मिलावटखोरी पर प्रशासन का तगड़ा एक्शन, रसायनों से बन रही थीं मिठाइयां और बताशे 🍬🚫

उधर पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी की भी पड़ताल में दिल्ली का एक पुरुष और एक महिला भी दिखाई दी हैं। पुलिस इनसे भी पूछताछ कर रही है।

राज्य आंदोलनकारी व महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुशीला बलूनी का निधन, लंबे समय से थीं बीमार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad