खबर शेयर करें -

गौला नदी से उपखनिज लाने वाले वाहनों का वजन 108 कुंटल से अधिक किये जाने से सम्बंधित आदेश को निरस्त करने हेतु लालकुआ विधानसभा के विधायक विगत 4 दिनों से प्रयासरत है

इसी क्रम में आज सचिव खनन डॉ पंकज पाण्डे को फोन कर विधायक ने उक्त आदेश को अविलम्भ निरस्त करने तथा भार क्षमता पूर्व की भांति 108 कुंटल करने का आग्रह किया।

डॉ पाण्डे ने शीघ्र ही संसोधित आदेश जारी करवाने का दिया आश्वाशन।

साथ ही विधायक ने सचिव परिवहन श्री अरविंद ह्यांकी जी से भी फोन पर बात की और फिटनेस शुल्क विगत वर्षों की भांति करने और टेक्टर ट्रालियों में टेक्स कम करने से सम्भन्धित आदेश शीघ्र निर्गत करने का आग्रह किया जिस पर उन्होंने आगामी 10 फरवरी को होने वाली कैबिनेट की बैठक में इसपर निर्णय करवाने का आश्वासन दिया।

जिलाधिकारी नैनीताल को स्टोन क्रेशर मालिको और वाहन स्वामियों के बीच उतपन्न गतिरोध को समाप्त कर वाहन स्वामियों को उचित भाड़ा दिलाकर खनन कार्य शुचारु करने हेतु निर्देशित किया।

You missed