लालकुआं। नेशनल हाईवे 109 पर हल्दूचौड़ क्षेत्र में बुधवार सुबह एक गंभीर सड़क हादसा घटित हुआ। बरेली से हल्द्वानी की ओर जा रही डिजायर कार और शिवपुरी कट के पास टर्न ले रही वेगनआर कार आमने-सामने भिड़ गईं। दुर्घटना की वजह से हाईवे पर अफरातफरी मच गई और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब वेगनआर कार अचानक कट पर रोड पार कर रही थी और उसी समय तेज गति से आ रही डिजायर कार उससे जाकर टकरा गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कारों को भारी नुकसान हुआ। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग और पुलिस ने घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा तथा यातायात नियंत्रित करने के लिए वाहनों को हटाया।