खबर शेयर करें -

लालकुआं पूरे उत्तराखंड में इन दोनों उत्तरायणी महोत्सव का धूम है साथ ही उत्तरायणी को लेकर जगह कार्यक्रम सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जा रहे हैं इधर लालकुआं में आयोजित उत्तरायणी मेले में उत्तराखंड के जाने माने लोक कलाकार इंदर आर्य पहुंचे जहां अपने गीतों से उत्तराखंड की लोक संस्कृति की झलक प्रस्तुत की वहीं उनके मशहूर गीतों पर हर कोई थिरकने पर मजबूर हो गया. भारी ठंड के बीच इन्दर आर्य ने अपने गीतों पर लोगों को नाचने को मजबूर कर दिया.इन्दर आर्य के मंच पर आते हैं लोगों ने तालियो से उनका स्वागत किया।

यह भी पढ़ें -  ​Big breking 🔥 एसटीएफ टीम पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, जवान समेत एक स्थानीय व्यक्ति घायल; एसएसपी नैनीताल ने लिया एक्शन

 

अपने गाने ठुमक ठुमक जब हिटिछि तू पहाड़ी बटुमा,छम छम पायल घुंघरू, बजनि त्यार खुटुमा से की वहीं गुलाबी शरारा गाने में श्रोता अपने आप को डांस करने से रोक नहीं पाये बता दें कि गुलाबी शरारा गाना यूट्यूब के ट्रेंडिंग गानों में शुमार हो चुका है. इसके अलावा इंदर आर्य ने अपने सुपरहिट गीतों में नजर ना लगो, माठू माठू, तेरो लहंगा, लहंगा सीरीज, बोल हीरा बोल, जैसे कई गीतों को गाकर लोगों को दिल जीत लिया।