खबर शेयर करें -

संदिग्ध परिस्थितियों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं के समीप धारदार हथियार से युवक की गर्दन कट गई, जिसे गंभीर अवस्था में पहले पीएससी लालकुआं उसके बाद एसटीएच चिकित्सालय हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर लगभग 12 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं में आसपास के नवयुवक एक युवक को पकड़कर पहुंचे, जिसकी गर्दन धारदार हथियार से कटी हुई थी, इसके अलावा भी उसके हाथ, पेट एवं अन्य हिस्सों में भी बुरी तरह कटे के निशान बने हुए थे, तथा वह बहुत ही बुरी तरह खून से लतपथ था, गंभीर अवस्था में उक्त युवक को पीएचसी में भर्ती करते हुए उसका प्राथमिक उपचार शुरू किया गया, वहीं चिकित्सकों ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी, जहां से पहुंची महिला उप निरीक्षक ने छानबीन की तो पता चला उक्त युवक वार्ड नंबर 1 में ही किराए में निवास करता है, जिसका अपने परिजनों से संपत्ति को लेकर पारिवारिक विवाद चल रहा है। आसपास के लोगों ने बताया कि संभवत युवक द्वारा स्वयं अपनी गर्दन धारदार हथियार से काटी गई है, जिसे तुरंत ही प्राथमिक उपचार के बाद 108 सेवा द्वारा हल्द्वानी स्थित एस टी एच चिकित्सालय को रेफर कर दिया गया, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं के चिकित्साधिकारी डॉ लव पांडे ने बताया कि युवक की हालत गंभीर बनी हुई है, उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर को रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: किच्छा के चाचा लाया नशे की खेप, धरा गया इंजेक्शन तस्कर