खबर शेयर करें -

लालकुआं। नगीना कॉलोनी क्षेत्र के सुनसान रास्ते में एक सप्ताह पूर्व महिला के कानों से कुंडल झपटने वाला बदमाश आखिरकार पुलिस की पकड़ में आ गया। पुलिस ने आरोपी को चोरी किए गए कुंडलों के साथ गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वादिनी माला देवी पत्नी विनोद कुमार निवासी स्लीपर फैक्ट्री झोपड़पट्टी लालकुआं ने कोतवाली में तहरीर दी थी कि एक अज्ञात युवक ने झपट्टा मारकर उनके कानों से कुंडल छीन लिए। तहरीर के आधार पर कोतवाली लालकुआं में धारा 304 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच अपर उपनिरीक्षक दया किशन सती को सौंपी गई थी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: हल्द्वानी धरने पर बैठे बंशीधर भगत: सत्ता में रहकर भी अनदेखी क्यों कर रहा प्रशासन?

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल के नेतृत्व में उप निरीक्षक सोमेंद्र सिंह, अपर उपनिरीक्षक दया किशन सती ने थाना क्षेत्र के 40 से 50 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुए संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की। साथ ही क्षेत्र में मुखबिर भी सक्रिय किए गए। इस बीच मिली गुप्त सूचना पर पुलिस टीम ने अभियुक्त रोहित गुप्ता उर्फ ननिया पुत्र प्रेमपाल गुप्ता निवासी लालकुआं को स्लीपर फैक्ट्री के पास मैदान से चोरी के पीली धातु के कुंडलों के साथ दबोच लिया। आरोपी कुंडल बेचने की फिराक में था।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में भारी बारिश का येलो अलर्ट, मौसम विभाग ने जताई आशंका

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक सोमेंद्र सिंह, अपर उपनिरीक्षक दया किशन सती, कांस्टेबल आनंदपुरी और कांस्टेबल तरुण मेहता शामिल रहे।

फोटो परिचय- पुलिस की गिरफ्त में आया झपटमारी का आरोपी