खबर शेयर करें -

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनरल बिपिन रावत गढ़वाल ही नहीं अपितु देश का गौरव थे। उनके नाम पर लैंसडौन का नाम रखने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा।

लालकुआं : (दुःखद खबर) बिंदुखत्ता निवासी एक ही परिवार के 6 लोगो की सड़क हादसे में हुई मौत, जाने पूरी खबर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को चौबट्टाखाल में करोड़ों रुपये की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। राजकीय डिग्री कॉलेज चौबट्टाखाल के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जनरल बिपिन रावत गढ़वाल ही नहीं अपितु देश का गौरव थे। उनके नाम पर लैंसडौन का नाम रखने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। कहा कि प्रदेश में जल्द ही समान नागरिक संहिता कानून लागू होने जा रहा है। इस मौके पर सीएम ने 9159.04 लाख रुपये की 11 योजनाओं का शिलान्यास एवं 3752.70 लाख रुपये से निर्मित 11 कार्यों का लोकार्पण किया।

उत्तराखंड : कार से उतरकर खुद ही खुलवाने लगे जाम, ट्रैफिक में फसने पर किया जाम खुलवाने का फैसला

क्षेत्र में पहली बार पहुंचने पर सीएम का जोरदार स्वागत किया गया। सभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में उत्तराखंड में न भूतो न भविष्यति की तर्ज पर विकास हो रहा है। प्रदेश में अति शीघ्र समान नागरिक संहिता कानून लागू होने वाला है। समान नागरिक संहिता लागू करने वाला पहला राज्य उत्तराखंड होगा। प्रदेश की प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए कड़े नकल विरोधी कानून में उम्रकैद और सारी संपत्ति जब्त करने तक का प्रावधान किया गया है। विभिन्न परीक्षाओं में नकल के 92 आरोपी जेल की सलाखों के पीछे हैं। धर्म के नाम पर सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण चिन्हित कर उन्हें हटाया जाएगा। इस तरह के मामलों में संलिप्त लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सरकारी जमीनों पर मजार आदि बनाने पर तंज कसते हुए कहा कि देवभूमि की संस्कृति में मजार जिहाद को हावी नहीं होने दिया जाएगा। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि नकल विरोधी कानून से जिन लोगों की दुकानें बंद हुई हैं। वे बौखला गए हैं। प्रदेश में रेलवे, सड़क, पर्यटन शिक्षा, चिकित्सा आदि के क्षेत्र में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  17 अक्टूबर 2024, आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal): सिंह राशि वाले जोखिम उठाने से बचें,जानें अन्य राशियों का हाल

गंगा नदी में बहा आईएएस का भाई और दिल्ली का ट्रेवल एजेंट, तलाश में जुटी SDRF और NDRF की टीमें 

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने लैंसडौन का नाम देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम पर रखने का सुझाव दिया। कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निदान हो रहा है। भाजपा पोखड़ा मंडल अध्यक्ष प्रभुशरण की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम का संचालन गिरीश सुंद्रियाल ने किया। इस मौके पर विधायक लैंसडौन दलीप रावत, पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, गोसेवा आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र अणथ्वाल, पोखड़ा की ब्लाक प्रमुख प्रीति देवी, एकेश्वर ब्लॉक प्रमुख नीरज पांथरी, पौड़ी भाजपा की जिलाध्यक्ष सुषमा रावत आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें -  मामूली विवाद में छोटे भाई की हत्या करने वाला बड़ा भाई गिरफ्तार, गंडासा से किए थे कई वार

सीएम ने की ये घोषणाएं

  • डिग्री कॉलेज पोखड़ा में भवन निर्माण की स्वीकृति।
  • डिग्री कॉलेज वेदीखाल में भवन मरम्मत व स्नातक स्तर पर विज्ञान वर्ग में गणित व भौतिक विज्ञान विषयों की स्वीकृति।
  • सतपुली के निकट दंगलेश्वर महादेव मंदिर के निकट स्नानघाट व मंदिर का स्थलीय विकास।
  • कन्या हाई स्कूल सतपुली का राजकीय इंटर कॉलेज सतपुली में एकीकरण की स्वीकृति।
  • चौबट्टाखाल में केंद्रीय विद्यालय की स्वीकृति के संबंध में केंद्र को प्रस्ताव भेजने व राजकीय डिग्री कॉलेज चौबट्टाखाल में स्टेडियम निर्माण की स्वीकृति।
  • विकासखंड पाबौ के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज गडिगांव में भवन निर्माण। बीरोंखाल के राजकीय हाईस्कूल कोठा में तीन अतिरिक्त कक्षा-कक्षों के निर्माण की स्वीकृति।
  • जनता इंटर कॉलेज कोलाखाल, पोखड़ा में इंटर स्तर पर पद एवं वित्त की मान्यता।
  • एकेश्वर के महादेव में क्षतिग्रस्त पुश्ते के निर्माण की स्वीकृति।

पटवारी पेपर लीक मामले में 60 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल,

9159.04 लाख की 11 योजनाओं का शिलान्यास

डिग्री कॉलेज चौबट्टाखाल में 290.55 लाख के पुस्तकालय भवन एवं बहुउद्देशीय हॉल का निर्माण, 308.20 लाख से 24 बेड के पर्यटक आवास गृह का निर्माण, नगर पंचायत सतपुली के कार्यालय भवन लागत 161.44 लाख का निर्माण, बीरोंखाल के आवासीय भवन टाइप-2 संख्या-2 निर्माण लागत 45.00 लाख का काम, राज्य योजना के बीरोंखाल के फरसाड़ी-गड़कोट-छाछरो मार्ग का सुधारीकरण एवं डामरीकरण का कार्य (द्वितीय चरण) लंबाई 2.00 किमी. लागत 127.19, देवराजखाल जयखाल मार्ग के मध्य धरतीली बैंड तक डामरीकरण सुदृढ़ीकरण, देवराजखाल-जयखाल के मध्य घरतोली बैंड तक लागत 62.45 लाख के डामरीकरण, सुदृढ़ीकरण, पोखड़ा के लटीबो दलीबो नाई मार्ग लागत 142.71 लाख से डामरीकरण सुदृढ़ीकरण, हलूणी पेयजल योजना का 112.93 लाख से होगा निर्माण, भूमियाखांडा किंगोडीधार पंपिंग योजना लागत 2501.32 लाख, वेदीखाल ग्राम समूह पंपिंग पेयजल योजना लागत 2284.84 लाख, बरसुंडा देवता ग्राम समूह पंपिंग पेयजल योजना लागत 3122.41 लाख की योजनाओं का निर्माण होगा।

यह भी पढ़ें -  पिथौरागढ़ से लगे नेपाल के बैतड़ी में बस खाई में गिरी, नवजात शिशु सहित चार की मौत

BAMS और अन्य जाली डिग्रियां बेच रहे आरोपियों पर उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने कसा शिकंजा 

11 कार्यों का किया लोकार्पण

राजकीय डिग्री कालेज सतपुली भवन 306.40 लाख का निर्माण, अनावासीय मुख्य भवनों का निर्माण लागत 224.00 लाख, पोखड़ा में देवराठी सेडियाखाल, लखोली, उबोट, गवांणी मोटर मार्ग में डामरीकरण लागत 142.60 लाख, आवासीय भवन टाइप-4 भवन निर्माण कार्य का लागत 50.00 लाख, एकेश्वर श्रोत सवर्द्धन पेयजल योजना लागत 493.46 लाख, कोट मल्ला से कोट तल्ला कड़िया कुलासू रीठाखाल मार्ग पर 70 मीटर स्पान स्टील ट्रस मोटर सेतु का निर्माण लागत 955.74 लाख, सतपुली से उलखेत मार्ग स्टेज-1 व 2, लंबाई 5.117 किमी. का 327.30 लाख से होगा निर्माण, सतपुली से हलूणी मार्ग स्टेज-1 व 2 लंबाई 1.975 किमी मार्ग लागत 123.30 लाख, 244.37 लाख से सासों से मासो इंटर कालेज मोटर मार्ग, 279.54 लाख से निर्मित चम्पेश्वर झंगरबो मार्ग, 605.99 लाख से झवेरा लिंक जजेड़ी मार्ग का होगा निर्माण

बृहस्पतिवार को हुए को हुए भीषण अग्निकांड में मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख सहायता राशि देने की घोषणा, नायब तहसीलदार निलंबित