खबर शेयर करें -

पाटकोट के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने शनिवार को रामनगर कोतवाली का भ्रमण किया और पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली को करीब से जाना। इस दौरान बच्चों ने कोतवाल अरुण सैनी से पुलिस के कर्तव्यों, भर्ती प्रक्रिया और सुरक्षा उपायों पर सवाल पूछे, जिनका कोतवाल ने सहजता से उत्तर देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया। 

बच्चों ने पूछा कि पुलिस क्या काम करती है। इस पर कोतवाल अरुण सैनी ने बताया कि पुलिस समाज में कानून-व्यवस्था बनाए रखने, अपराधियों को पकड़ने और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 24 घंटे काम करती है। उन्होंने बच्चों को समझाया कि यातायात व्यवस्था से लेकर साइबर अपराधों पर नियंत्रण तक, पुलिस की भूमिका बहुआयामी होती है। बच्चों ने पूछा कि आईपीएस बनने की योग्यता और पुलिस भर्ती कैसे होती है। इस पर कोतवाल ने पुलिस भर्ती प्रक्रिया और आईपीएस, एसआई, कांस्टेबल बनने के लिए आवश्यक योग्यताओं के बारे में बताया। उन्होंने बच्चों को मेहनत और अनुशासन का महत्व समझाते हुए प्रेरित किया कि अगर वे अपनी पढ़ाई पर ध्यान देंगे, तो वे भी भविष्य में अधिकारी बन सकते हैं। उन्होंने बच्चों को साइबर अपराधों से सतर्क रहने की हिदायत दी।

यह भी पढ़ें -  बिग ब्रेकिंग हल्दूचोड़ : (दुखद खबर) खड़े ट्रक से टकराई बाइक सवार युवकों में से एक युवक की इलाज के दौरान मौत जानिए

उन्होंने कहा कि आजकल ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले बढ़ रहे हैं, इसलिए बच्चों को सोशल मीडिया और इंटरनेट का सावधानीपूर्वक उपयोग करना चाहिए। साथ ही उन्होंने बच्चों को मोबाइल का सीमित उपयोग करने और माता-पिता एवं शिक्षकों की बात मानने की सलाह दी। बच्चों के कोतवाली भ्रमण को और भी खास बनाने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से उन्हें चॉकलेट और फ्रूटी वितरित की गई, जिससे उनके चेहरे पर खुशी झलक उठी। इस दौरान स्कूल प्रबंधक रूपा आर्या, प्रियंका भंडारी, उमा पाठक, मीना देवी, कमल महरा, आंचल जलाल, प्रेमा, महिमा भंडारी और अनिल कुमार मौजूद रहे।