खटीमा में लव जिहाद की शिकार बनी नानकमत्ता निवासी पूजा मंडल ने हत्या से कुछ दिन पहले एसएसपी को पत्र देकर मुश्ताक की शिकायत की थी। परिजनों के अनुसार उसने मुश्ताक पर धर्म छिपाने और बाद में जबरन धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप लगाया था।
मामले में एसएसपी ने आगे के कार्रवाई के लिए कोतवाल सितारगंज को निर्देशित किया था। पूजा की बहन पुरमिला विश्वास ने बताया कि उसकी दीदी पूजा ने पांच नवंबर 2024 को एसएसपी को शिकायती पत्र देकर मुश्ताक पर धर्म छिपाकर मंदिर में शादी करने और बाद में जबरन धर्म परिवर्तन करने का आरोप लगाया था।
शिकायती पत्र में पूजा ने बताया था कि वह तलाकशुदा है। अक्तूबर 2021 में जब वह अपनी मां के साथ नानकमत्ता से दिल्ली जा रही थी। उस दौरान उसकी मुलाकात मुश्ताक से हुई थी। उसने अपना हिंदू नाम बता कर परिचय दिया था। इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हो गई। बाद में मुश्ताक ने पूजा के समक्ष विवाह करने का प्रस्ताव रखा।
गुरुग्राम में की पूजा और मुश्ताक ने शादी
बहन पुरमिला का कहना है कि जनवरी 2022 में पूजा और मुश्ताक ने गुरुग्राम (हरियाणा) में हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली। दो साल तक दोनों एक साथ रहे। इसके बाद मुश्ताक उसे सितारगंज ले आया। 27 अक्तूबर को उसे मुश्ताक के मुस्लिम होने का पता चला।
परिवार ने बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव
हकीकत का पता चलने पर उसने मुश्ताक से बात की तो वह उस सितारगंज में रह रहे परिवारजनों के पास ले गया। वहां आरोपी पिता, मां और भाई ने धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। विरोध करने पर उसके साथ गालीगलौज और मारपीट भी की।
पुरमिला ने बताया कि शिकायत पत्र देने के बाद भी सितारगंज पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की इसके बाद उन्होंने हरियाणा के गुरुग्राम पुलिस थाने में पूजा की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी।
तीसरे दिन नहीं चला सर्च अभियान
नदन्ना नहर में अंडर पास काली पुलिया के पास पूजा मंडल की सिर कटी लाश की बरामदगी के बाद बुधवार और बृहस्पतिवार को दिनभर पुलिस कटे सिर को ढूंढती रही, लेकिन टीम को कामयाबी नहीं मिल सकी। शुक्रवार को जल पुलिस ने नहर में सच अभियान नहीं चलाया। कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि नहर में काफी खोजबीन के बाद भी महिला का कटा हुआ सिर नहीं मिला। शुक्रवार को नानकमत्ता से जल पुलिस नहीं पहुंची। इधर, सूत्रों ने बताया कि सिर कटी लाश की बरामदगी को लेकर हरियाणा पुलिस आरोपी युवक मुश्ताक को कस्टडी रिमांड पर ले सकती है।
पूजा और मुश्ताक के बीच पहले भी विवाद हो चुके थे, जिस संबंध में मेरे कार्यालय में स्टाफ को शिकायती पत्र दिया गया था। युवक युवती को अपने साथ नहीं रखना चाहता था, जबकि युवती उसके साथ रहना चाहती थी। जिस पर दोनों पक्षों में वार्ता भी करवाई गई थी। इसके बावजूद उनके बीच विवाद होते रहे लेकिन गुमशुदगी के संबंध में मुझे कोई शिकायती पत्र नहीं मिला। युवती के लापता होने के बाद कॉल डिटेल के आधार युवक के परिजनों से पूछताछ कर घटना की सच्चाई का पता लगाया गया। -मणिकांत मिश्रा, एसएसपी, उधम सिंह नगर
पति से अलग रह रही थी पूजा
जानकारी के अनुसार, पूजा का विवाह शक्तिफार्म में हुआ था। उसका एक बेटा और एक बेटी है। विवाह के कुछ साल बाद वह अपने पति से अलग रहने लगी। वह गुरुग्राम में अपनी छोटी बहन के साथ नौकरी करती थी। इसी दौरान उसकी मुश्ताक से जान पहचान हुई। परिजनों ने बताया कि पहले बेटी पूजा के साथ ही रहती थी। मुश्ताक ने बेटी को बेचने का सौदा कर दिया। इस करतूत की भनक लगने पर वह बेटी को अपने साथ ले आए।
जांच अधिकारी कृष्ण ने बताया है कि नवंबर 2024 में महिला की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज हुई थी। इसके बाद उत्तराखंड के सितारगंज पुलिस के साथ मिलकर आरोपी मुश्ताक अहमद को गिरफ्तार किया है। आरोपी की निशानदेही पर महिला का बिना सिर वाला शव बरामद किया है। पुलिस आरोपी की निशानदेही पर मृतका पूजा का सिर तलाशने का प्रयास कर रही है। लेकिन अभी तक कामयाबी नहीं मिली है।
पीछा छुड़ाने के लिए प्रेमिका का गला काटकर फेंक दिए सिर और धड़
उधमसिंहनगर जिले के खटीमा इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीछा छुड़ाने के लिए दूसरे समुदाय के युवक ने प्रेमिका की गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसके सिर और धड़ को ठिकाने लगा दिया। हरियाणा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर लड़की की सिर कटी लाश बरामद कर ली है। सिर की तलाश जारी है। मृतका की बहन ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी।


