खबर शेयर करें -

पटेलनगर क्षेत्र के एक होटल में संदिग्ध हालत में व्यक्ति का शव मिला। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। युवक ने जहर और नशीली गोलियां पानी में मिलाकर पिये थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

अरविंद पाण्डे का फ़र्ज़ी अकाउंट बना कर किया अतीक हत्याकांड पर ट्वीट, जानिए पूरी खबर

पटेलनगर क्षेत्र के एक होटल में संदिग्ध हालत में व्यक्ति का शव मिला। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। युवक ने जहर और नशीली गोलियां पानी में मिलाकर पिये थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

यह भी पढ़ें -  ⚠️ “रील्स का चस्का बना रहा मन को बीमार!” — मोबाइल की स्क्रीन में गुम लोग हो रहे तनावग्रस्त, नींद गायब, चिड़चिड़ापन बढ़ा 😴📵

एसएचओ पटेलनगर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि मृतक की पहचान कासिम पुत्र शहीद अहमद निवासी ब्रह्मपुरी के रूप में हुई है। जानकारी करने पर पता चला कि कासिम ने रविवार को होटल क्राउन रॉयल में कमरा लिया था। सुबह जब होटल कर्मचारी रूम सर्विस के लिए पहुंचे तो देखा कि कमरा बंद है। उन्होंने बेल बजाई, लेकिन कोई उत्तर नहीं आया।

यह भी पढ़ें -  ⚡ “20 लाख का माल सीज, 3 अवैध फैक्ट्रियां सील!” — हल्द्वानी में मिलावटखोरी पर प्रशासन का तगड़ा एक्शन, रसायनों से बन रही थीं मिठाइयां और बताशे 🍬🚫

इस पर उन्होंने कासिम के फोन पर कॉल किया मगर फोन नहीं लगा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई। पता चला कि कासिम बिस्तर पर अचेत अवस्था में पड़ा था। उसके पास में ही जहर की गोलियों के रैपर आदि पड़े थे। इमरजेंसी सेवा के कर्मचारियों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें -  🌕✨ “करवा चौथ पर उत्तराखंड की महिलाओं को तोहफा!” — सीएम पुष्कर सिंह धामी का ऐलान, महिला कर्मचारियों के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित 💫💐

आंचल द्वारा किसानों के दूध के क्रय मूल्य में वृद्धि का निर्णय, दुग्ध उत्पादकों को होगा लाभ

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad