खबर शेयर करें -

देश में साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले है उससे पहले सरकार सभी को साधने के लिए कई बड़े ऐलान करती हुई नजर आ रही है।

नैनीताल – खंडहर बन चुके शत्रु संपत्ति को भी धराशायी करने की तैयारी, शासन को भेजी गई रिपोर्ट, गृह मंत्रालय की अनुमति का इंतजार

देश में साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले है उससे पहले सरकार सभी को साधने के लिए कई बड़े ऐलान करती हुई नजर आ रही है। अब सरकार ने कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन के तहत खाता खुलवाने वाले देश के 6 करोड़ से ज्‍यादा कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ईपीएफओ डिपॉजिट पर 8.15 प्रतिशत की दर से ब्याज देने की मंजूरी दे दी है। ईपीएफ (EPF) के केंद्रीय बोर्ड ट्रस्टी (CBT) की सिफारिशों के बाद, केंद्र ने सोमवार को वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) योजना के तहत जमा पर 8.15 फीसदी सालाना ब्याज दर के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।

सरकार ने एक आदेश जारी कर बताया कि वित्‍तवर्ष 2022-23 के लिए पीएफ खाताधारकों (PF Account Holder) को पिछले साल के मुकाबले 0.05 फीसदी ज्‍यादा ब्‍याज देने का ऐलान किया है। वित्त मंत्रालय ने इस पर अपनी मुहर लगा दी है। ईपीएफओ ने आज एक सर्कुलर के जरिए इसे नोटिफाई कर दिया।

आधिकारिक आदेश के अनुसार, ईपीएफओ ने 2022-23 के लिए ईपीएफ पर 8.15 फीसदी की दर से ब्याज सदस्यों के अकाउंट में जमा करने के लिए कहा है। EPFO खाते पर मिलने वाली ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी के ऐलान से संबंधित सर्कुलर 24 जुलाई सोमवार को जारी किया गया है। गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2021-22 के लिए ईपीएफओ ने EPF Account के लिए ब्याज दर 8.10 फीसदी निर्धारित की थी। यह करीब 40 साल की सबसे कम ब्याज दर है।

गौला नदी में बेहोशी की हालत में पायी गयी युवती, पहचान और कारण अभी तक अज्ञात

You missed