खबर शेयर करें -

आम चुनाव का बिगुल बज चुका है। उत्तराखंड से चुनाव की इस रणभेरी में 83 लाख 21 हजार 207 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 93,357 सर्विस मतदाताओं के शत-प्रतिशत मतदान की तैयारी भी पूरी कर ली गई है।

शनिवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने प्रेस वार्ता कर बताया कि राज्य में लोकसभा चुनाव पहले चरण में होगा। इसके लिए 20 मार्च से नामांकन शुरू होकर 27 मार्च तक चलेंगे। नाम वापसी 30 मार्च तक होगी। राज्य में मतदान 19 अप्रैल को होगा, जिसके लिए 11729 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि इस बार 43 लाख आठ हजार 904 पुरुष, 40 लाख 12 हजार छह महिला, 297 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। इसके अलावा 93357 सर्विस मतदाता हैं, जिनमें 90763 पुरुष और 2594 महिला मतदाता शामिल हैं। एक प्रत्याशी के लिए चुनाव खर्च सीमा 95 लाख रुपये है। प्रेस वार्ता के दौरान अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप शाह, नमामि बंसल, मस्तू दास भी मौजूद रहे।

जानें महत्वपूर्ण तिथियां

  • अधिसूचना जारी होने की तिथि – 20 मार्च, 2024 (बुधवार)
  • नाम निर्देशन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि- 27 मार्च, 2024 (बुधवार)
  • नाम निर्देशन पत्रों की जांच की तिथि – 28 मार्च, 2024 (गुरुवार)
  • नाम वापसी की अंतिम तिथ- 30 मार्च, 2024 (शनिवार)
  • मतदान की तिथि – 19 अप्रैल, 2024 (शुक्रवार)
  • मतगणना की तिथि- 04 जून, 2024 (मंगलवार)

उत्तराखंड में मतदाता

  • कुल मतदाता- 83, 21,207 लाख
  • पुरुष मतदाता- 43.08 लाख
  • महिला मतदाता- 40.12 लाख
  • थर्ड जेंडर – 297
  • 85 साल से ऊपर मतदाता – 65177
  • युवा मतदाता- 145202
  • दिव्यांग मतदाता- 79965
  • 11729 पोलिंग स्टेशन
  • 93357 कुल सर्विस मतदाता

1.45 लाख युवा पहली बार देंगे वोट

प्रदेश में इस साल एक लाख 45 हजार 220 युवा मतदाता ऐसे हैं, जो पहली बार ईवीएम का बटन दबाएंगे। इनमें 79796 पुरुष, 65415 महिला और नौ ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं।

65 हजार 85 वर्ष से अधिक, 79 हजार दिव्यांग मतदाता

प्रदेश में इस बार 65177 ऐसे मतदाता हैं, जिनकी आयु 85 वर्ष से अधिक है। इसके अलावा 79,965 मतदाता ऐसे हैं, जो दिव्यांग हैं। इन सभी मतदाताओं को चुनाव आयोग घर से मतदान का विकल्प दे रहा है। इसके लिए उन्हें बीएलओ के माध्यम से फॉर्म 12-डी उपलब्ध कराया जाएगा। जो फार्म को भरेगा, उसी आधार पर चुनाव आयोग घर से मतदान की सुविधा देगा। इन मतदाताओं को पोलिंग बूथ पर कतार में नहीं लगना पड़ेगा।

30 ऐसे मतदेय स्थल, जहां तीन दिन पहले रवाना होंगी पार्टियां

प्रदेश में 30 पोलिंग स्टेशन ऐसे हैं, जहां पहुंचने के लिए पोलिंग पार्टियों को कम से कम तीन दिन पहले रवाना किया जाएगा। 1155 पोलिंग स्टेशन ऐसे हैं, जहां दो दिन पहले पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। बाकी 10544 ऐसे हैं, जहां एक दिन पहले पोलिंग पार्टियां भेजी जाएंगी। प्रदेश में अभी करीब 1410 अति संवेदनशील बूथ हैं।

सख्त पहरेदारी, ड्रोन से भी करेंगे निगरानी

एडीजी एलओ एपी अंशुमन ने प्रेसवार्ता में बताया कि 10 हजार पुलिसकर्मियों का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है। 20 कंपनी सीएपीएफ मिल चुकी हैं। 40 ये 42 हजार पुलिसकर्मी मतदान में ड्यूटी करेंगे। 115 कंपनी सीएपीएफ और राज्य की 22 आर्म्ड कंपनी होंगी। उन्होंने बताया कि सीमावर्ती जिलों के पुलिस कप्तानों से समन्वय के लिए 20 बैठकें हो चुकी हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया जाएगा। 30 ऐसी सीमावर्ती लोकेशन हैं, जहां पुलिस ड्रोन से भी निगरानी करेगी। 93 बैरियर पर सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं।

1704 पोलिंग स्टेशन पर ज्यादा खर्च का अंदेशा

प्रदेश के 1704 पोलिंग स्टेशन ऐसे हैं, जिन पर ज्यादा खर्च का अंदेशा है। पुलिस अधिकारी अंशुमन ने बताया कि इसके लिए निगरानी की योजना तैयार कर ली गई है। वहीं, प्रदेश में 15 ऐसी विधानसभा चिन्हित की गई हैं, जहां खर्च का अंदेशा ज्यादा है।

कल से जमा होंगे हथियार

चुनाव के लिए लाइसेंसी हथियार रविवार से जमा होंगे। प्रदेश में करीब 47,200 लाइसेंस जारी हुए हैं, जिनके जिलावार हथियार जमा कराए जाएंगे।

मंगलौर विस उपचुनाव अटका

मंगलौर विधानसभा का उपचुनाव फिलहाल लटक गया है। चुनाव आयोग ने यहां के मतदान की तिथियां जारी नहीं की हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम का कहना है कि हाईकोर्ट में पूर्व से दायर याचिका के चलते अभी तिथियां जारी नहीं हुईं।

उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर मतदाता

लोकसभा सीट 2019 में मतदाता 2024 में मतदाता
टिहरी 14,65,475 15,74,144
गढ़वाल 13,37,306 13,66,983
अल्मोड़ा 13,21,658 13,37,648
नैनीताल 17,88,737 20,10,800
हरिद्वार 18,03,950 20,31,632

5865 स्टेशनों पर लाइव वेब कास्टिंग

प्रदेश के 11729 में से 5865 पोलिंग स्टेशनों पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से लाइव वेब कास्टिंग की जाएगी। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राज्य और जिलों में नियंत्रण कक्ष बनेंगे। चुनाव आयोग दिल्ली में बैठकर भी इन बूथों पर चल रही चुनाव की पूरी प्रक्रिया को ऑडियो सहित देख व सुन सकेगा।

चुनाव के लिए कंट्रोल रूम बना, नंबर जारी

संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप सिंह शाह ने बताया कि लोक सभा चुनाव के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय का राज्य स्तरीय निर्वाचन कंट्रोल रूम सचिवालय स्थित अब्दुल कलाम भवन के भूतल स्थित कक्ष-101 के सामने स्थापित किया गया है। इसके लिए टोल फ्री नंबर 180013001950 जारी किया गया है। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 0135-2664302, 0135-2664303, 0135-2664304, 0135-2664305, 0135-2664306 पर भी कॉल कर सकते हैं।