खबर शेयर करें -

मुख्य संवाददाता राज्य के डिग्री कॉलेजों में लोक सेवा आयोग से स्थाई नियुक्ति किए जाने के बाद 100 से अधिक संविदा प्राध्यापक बेरोजगार हो गए हैं। सोमवार को संविदा प्राध्यापकों ने उपनिदेशक उच्चशिक्षा डॉ.एचएस नयाल से मुलाकात कर खाली पड़े पदों पर नियुक्ति दिए जाने के लेकर ज्ञापन सौंपा।

यह भी पढ़ें -  पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने धामी सरकार पर बोला हमला, देहरादून में घरों पर लाल निशान लगाने से जुड़ा मामला

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को नहीं माना गया तो प्रदेशभर के संविदा प्राध्यापक आंदोलन को मजबूर होंगे।

संविदा प्राध्यापकों ने बताया कि पिछले 10 से 15 वर्षों से डिग्री कॉलेजों में पढ़ाने के बाद उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। प्रदेशभर के कई डिग्री कॉलेजों में अब भी पद खाली पड़े हैं, उन स्थानों पर संविदा प्राध्यापकों को तैनाती दी जाए। साथ ही शेष बचे प्राध्यपकों की तैनाती के लिए भी शासन स्तर से कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। इस दौरान उपनिदेशक डॉ. नयाल ने मोबाइल पर देहरादून गईं उच्चशिक्षा निदेशक डॉ. अंजू अग्रवाल से वार्ता की। उन्होंने आश्वासन दिया कि खाली पड़े पदों पर जल्द ही संविदा प्राध्यापकों को ज्वाइनिंग दी जाएगी। साथ ही शेष संविदा प्राध्यापकों के लिए शासन स्तर पर वार्ता की जाएगी।