खबर शेयर करें -

काशीपुर: क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी में आज संदिग्ध परिस्थितियों में 50 दिन की मासूम की मौत हो गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने मृतक मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी भेजा गया है.

यह भी पढ़ें -  🤯 “रोटी में थूकते देखा गया युवक, भड़का बाजार — बाजार बंद, पुलिस अलर्ट पर” 🔥

काशीपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में मासूम की मौत: बता दें कि काशीपुर के आवास विकास की रहने वाली कोमल का दुर्गा कॉलोनी निवासी रामबाबू के पुत्र उमेश के साथ 23 अप्रैल 2023 को प्रेम विवाह हुआ था. 50 दिन पूर्व कोमल और उमेश के घर मासूम बच्ची का जन्म हुआ था. आज मासूम बच्ची की अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. इस दौरान कोमल के परिजनों (मायका पक्ष) ने ससुराल पक्ष पर बच्ची का इलाज करवाने में लापरवाही करने का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें -  📰 💥 हरिद्वार में 1.50 करोड़ का मुआवजा घोटाला | बैंक में बंधक जमीन के फर्जी कागजात से एनएचएआई को ठगा! 🚨

पोस्टमार्टम के लिये मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी भेजा गया शव: कोमल के परिजनों ने ससुराल पक्ष के खिलाफ आईटीआई थाना पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बहरहाल पुलिस ने मासूम बच्ची के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी भेजा है.

यह भी पढ़ें -  अवैध स्पा सेंटर्स पर अब सख्ती: छात्र संघ अध्यक्ष अभिषेक गोस्वामी ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन, जांच के आदेश जारी

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad