खबर शेयर करें -

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 में अपनी दूसरी जीत हासिल की है. 8 अप्रैल (शनिवार) को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सीएसके ने मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हरा दिया. सीएसके की ओर से अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने 61 रनों की तूफानी पारी खेली।

पटवारी पेपर लीक मामले में 60 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल,

आईपीएल 2023 के 12वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ सात विकेट से जीत हासिल की है. वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई ने चेन्नई को जीत के लिए 158 रनों का टारगेट दिया था जिसे उसने आराम से हासिल कर लिया. चेन्नई की जीत के हीरो अजिंक्य रहाणे रहे, जिन्होंने 27 गेंदों पर 61 रनों की तूफानी पारी खेली. चेन्नई सुपर किंग्स की यह तीन मुकाबलों में दूसरी जीत है, वहीं मुंबई ने लगातार दूसरा मुकाबला गंवाया है. इस जीत के बाद सीएसके की टीम अंकतालिका में टॉप पर आ गई है.

रहाणे ने सिर्फ 19 गेंदों पर जड़ी फिफ्टी

सीएसके की शुरुआत खराब रही और उसने चौथी ही गेंद पर डेवोन कॉन्वे का विकेट गंवा दिया, जिन्हें जेसन बेहरेनडॉर्फ ने बोल्ड किया. इसके बाद तो अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने तूफानी बैटिंग से महफिल लूट ली. रहाणे और दूसरे ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने 82 रनों की साझेदारी की. इस पार्टनरशिप में 61 रन तो रहाणे के ही बल्ले से निकले. इस दौरान रहाणे ने सिर्फ 19 गेंदों पर ही पचासा पूरा कर लिया, जो आईपीएल 2023 की सबसे तेज फिफ्टी रही.

लालकुआं : (दुःखद खबर) बिंदुखत्ता निवासी एक ही परिवार के 6 लोगो की सड़क हादसे में हुई मौत, जाने पूरी खबर

ऋतुराज गायकवाड़ की भी शानदार पारी

सीएसके के लिए अपना डेब्यू मैच खेल रहे रहाणे ने अपनी इस यादगार पारी में सात चौके और तीन छक्के लगाए. रहाणे को पीयूष चावला ने सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराया. रहाणे के आउट होने के बाद शिवम दुबे (28 रन) और ऋतुराज ने 43 रनों की साझेदारी करके सीएसके को जीत के करीब ला दिया. फिर अंबति रायडू और ऋतुराज गायकवाड़ के बीच चौथे विकेट के लिए 34 रनों की अटूट पार्टनरशिप हुई. ऋतुराज गायकवाड़ ने 36 गेंदों पर नाबाद 40 रन बनाए, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल रहा. वहीं रायडू 20 रनों पर नॉटआउट रहे.

चेन्नई सुपर किंग्स के ऐसे गिरे विकेट: (159/3)

पहला विकेट- डेवोन कॉन्वे 0 रन (0/1)

दूसरा विकेट- अजिंक्य रहाणे 61 रन (82/2)

तीसरा विकेट- शिवम दुबे 28 रन (125/3)

अवैध कब्जों पर शासन और प्रशासन ने दिखाई सख्ती, मुख्यमंत्री धामी ने कहा – राज्य में भूमि जिहाद नहीं किया जाएगा बर्दाश्त

मुंबई के लिए रोहित-सूर्या रहे फेल

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए मुंबई की शुरुआत ठीक रही. कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने चार ओवरों में 38 रनों की साझेदारी की. रोहित को तुषार देशपांडे ने एक बेहतरीन गेंद पर बोल्ड करके पहली कामयाबी दिलाई. रोहित ने 13 गेंदों का सामना करते हुए 21 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल रहा. 64 रनों के स्कोर पर मुंबई को दूसरा झटका लगा, जब ईशान किशन रवींद्र जडेजा की गेंद पर प्रिटोरियस के हाथों लपके गए. ईशान ने पांच चौकों की मदद से 32 रन बनाए.

इसके बाद मुंबई के विकेट्स गिरने का सिलसिला शुरू हो गया और उसने लगातार विकेट खोए, जिससे उसका स्कोर सात विकेट पर 113 रन हो गया. कैमरन ग्रीन (12) और तिलक वर्मा (22) को जडेजा ने अपना शिकार बनाया. वहीं मिचेल सेंटनर ने सूर्य कुमार यादव (1) और अरशद खान के विकेट चटकाए. तेज गेंदबाज सिसांडा मगाला ने अरशद खान (5) को आउट करके अपना पहला आईपीएल विकेट लिया.

बृहस्पतिवार को हुए को हुए भीषण अग्निकांड में मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख सहायता राशि देने की घोषणा, नायब तहसीलदार निलंबित

17वें ओवर में टिम डेविड ने तुषार देशपांडे की तीन गेंदों पर कुल 16 रन बटोरे, लेकिन वह उसी ओवर में एक और बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में पवेलियन लौट गए. डेविड ने 22 गेंदों का सामना करते हुए 31 रन बनाए, जिसमें दो छक्के और एक चौका शामिल रहा. इसके बाद ऋतिक शौकीन ने उपयोगी योगदान देकर मुंबई को 150 रनों के पार पहुंचाया. शौकीन ने तीन चौकों की मदद से नाबाद 18 रन बनाए. सीएसके की ओर से रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा तीन, जबकि मिचेल सेंटनर और तुषार देशपांडे ने दो-दो सफलताएं प्राप्त कीं.

आजतक एक्सेंज की बात करें तो मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए मैच में अजिंक्य रहाणे, तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे और स्पिन गेंदबाज कुमार कार्तिकेय ‘टॉप 3 गेनर’ रहे.

वहीं अरशद खान, ट्रिस्टन स्टब्स और सूर्यकुमार यादव ‘टॉप 3 लूजर’ रहे. आजतक एक्सेंज एक नए तरीके से खिलाड़ियों के प्रदर्शन को ट्रैक करता है.

बृहस्पतिवार को हुए को हुए भीषण अग्निकांड में मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख सहायता राशि देने की घोषणा, नायब तहसीलदार निलंबित

मुंबई इंडियंस के ऐसे गिरे विकेट:

पहला विकेट- रोहित शर्मा 21 रन (38/1)

दूसरा विकेट- ईशान किशन 32 रन (64/2)

तीसरा विकेट- सूर्यकुमार यादव 1 रन (67/3)

चौथा विकेट- कैमरन ग्रीन 12 रन (73/4)

पांचवां विकेट- अरशद खान 2 रन (76/5)

छठा विकेट- तिलक वर्मा 22 रन (102/6)

सातवां विकेट- ट्रिस्टन स्टब्स 5 रन (113/7)

आठवां विकेट- टिम डेविड 31 रन (131/8)