खबर शेयर करें -

प्रमुख बिंदु

  • नैनीताल क्लब के शैले हॉल में आज जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दरमवाल और उपाध्यक्ष देवकी बिष्ट ने अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी से पद और गोपनीयता की शपथ ली। समारोह में विधायक, राज्यमंत्री सहित कई गणमान्य लोग शामिल रहे।

  • अध्यक्ष दीपा दरमवाल ने 24 सदस्यों को शपथ दिलाई, जबकि एक सदस्य पुष्पा नेगी अनुपस्थित रहीं। बोर्ड की पहली बैठक 6 सितंबर को तय हुई है।

  • मुख्यमंत्री द्वारा भेजे गए पत्र में जनता के सुख, सड़क, गांव, विकास, महिला सशक्तिकरण आदि पर विशेष ध्यान देने की उम्मीद जाहिर की गई। अध्यक्ष ने पर्यटन और स्वरोजगार को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।

  • सुरक्षा के मद्देनजर केवल चुनिंदा लोगों को ही शपथग्रहण स्थल पर जाने की अनुमति दी गई।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं : यहां डंपर और बाइक की भिड़ंत, दो गंभीर रूप से घायल, वीडियो

उद्धरण

  • “सभी को साथ लेकर विकास की दिशा में काम किया जाएगा, ग्रामीण पर्यटन और स्वरोजगार को प्राथमिकता दी जाएगी।” — अध्यक्ष दीपा दरमवाल