खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में एक मेहंदी कार्यक्रम में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब पड़ोसी ने दूल्हे के जीजा व एक अन्य पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया. वहीं पुलिस शिकायत मिलने के बाद आरोपी की तलाश में जुट गई है.

मेहंदी के कार्यक्रम के दौरान पड़ोसी से दूल्हे के जीजा का विवाद हो गया. पड़ोसी ने दूल्हे के जीजा पर धारदार हथियार (खुखरी) से हमला कर घायल कर दिया, घटना में एक अन्य भी घायल हो गया. गंभीर हालत में दूल्हे के जीजा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. मामला हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है.मामले में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें -  🚜💥 “पीएम मोदी आज करेंगे नई कृषि क्रांति की शुरुआत!” — नैनीताल के दुग्ध उत्पादकों से वर्चुअल जुड़ेंगे प्रधानमंत्री, लॉन्च होगी ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ 🌾🐮

धारदार हथियार से हमला कर किया घायल:

कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले आशीष ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा है कि बीती रात उसके साले की शादी का मेहंदी कार्यक्रम चल रहा था. उसी समय साले के पड़ोसी के घर के बाहर गाड़ियां खड़ी थी, जहां पड़ोसी द्वारा खड़ी गाड़ियों को गिराने की कोशिश की गई, रोकने पर पड़ोसी गाली-गलौज करने लगा. इस दौरान महिलाओं ने भी उसको रोकने की कोशिश की तो महिलाओं से गाली-गलौज करने लगा. पड़ोसी को समझाने का प्रयास किया तो वो खुखरी निकाल लाया.

यह भी पढ़ें -  आँचल दुग्ध संघ की डायमंड जुबली: 75वां वार्षिक अधिवेशन कल, भव्य तैयारियां पूरी

पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज:

वह कुछ समझ पाते इससे पहले ही उसने हमला कर उसे घायल कर दिया. बीच-बचाव में आए एक अन्य मेहमान भी घटना में खुखरी लगने से घायल हो गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी हरेंद्र चौधरी का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें -  🚨 “सरकारी स्कूल में सुविधाओं का अभाव, लेकिन हौसला कायम!” — राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय की हकीकत ने खोली व्यवस्था की पोल 🏫😔
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad