भारत सीरीज नंबर की सुविधा कई राज्यों में पहली ही शुरू हो गई है। इस सीरीज में वाहन संख्या जारी होने पर वाहन के ऊपर स्टेट कोड नहीं बल्कि बीएच यानी भारत का कोड होगा।
उत्तराखंड में भी अब बीएच यानी भारत सीरीज का नंबर मिलने की सुविधा शुरू हो गई है। इसको लेकर टेस्टिंग की गई थी जो सफल हुई है। अब वाहन स्वामी जरूरी अर्हताएं उपलब्ध करवाकर नंबर ले सकेगा।
भारत सीरीज नंबर की सुविधा कई राज्यों में पहली ही शुरू हो गई है। इस सीरीज में वाहन संख्या जारी होने पर वाहन के ऊपर स्टेट कोड नहीं बल्कि बीएच यानी भारत का कोड होगा। इस सीरीज का फायदा यह है कि जो लोग काम की वजह से दूसरे राज्यों में रहते हैं, उनको इस सीरीज का नंबर लेने के बाद अलग-अलग राज्यों में रहने पर वहां लोकल आरटीओ से नया नंबर नहीं लेना पड़ेगा।
इससे समय और धन दोनों की ही बचत होगी। उत्तराखंड में इसको लेकर पिछले करीब एक माह से टेस्टिंग की जा रही थी। टेस्टिंग सफल होने के बाद अब बीएच सीरीज का नंबर आवंटन करने की सुविधा शुरू हो गई है।
डीलर के पास देने होंगे कागजात
बीएच सीरीज का नंबर लेने के लिए वाहन स्वामी को संबंधित डीलर के पास जरूरी कागज देने होंगे। इसमें मुख्य रूप से उसे यह साबित करना होगा कि वह जिस विभाग में काम करता है उसके कार्यालय अन्य राज्यों में भी हैं।