खबर शेयर करें -

भारत सीरीज नंबर की सुविधा कई राज्यों में पहली ही शुरू हो गई है। इस सीरीज में वाहन संख्या जारी होने पर वाहन के ऊपर स्टेट कोड नहीं बल्कि बीएच यानी भारत का कोड होगा।

28 फरवरी 2023, आज का राशिफल: कुंभ राशि वालों को करियर कारोबार में सफलता मिलेगी, जानें अन्य राशियों का हाल

उत्तराखंड में भी अब बीएच यानी भारत सीरीज का नंबर मिलने की सुविधा शुरू हो गई है। इसको लेकर टेस्टिंग की गई थी जो सफल हुई है। अब वाहन स्वामी जरूरी अर्हताएं उपलब्ध करवाकर नंबर ले सकेगा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड पुलिस का ऑपरेशन कालनेमि: देहरादून में 25 ढोंगी बाबाओं को किया गिरफ्तार

भारत सीरीज नंबर की सुविधा कई राज्यों में पहली ही शुरू हो गई है। इस सीरीज में वाहन संख्या जारी होने पर वाहन के ऊपर स्टेट कोड नहीं बल्कि बीएच यानी भारत का कोड होगा। इस सीरीज का फायदा यह है कि जो लोग काम की वजह से दूसरे राज्यों में रहते हैं, उनको इस सीरीज का नंबर लेने के बाद अलग-अलग राज्यों में रहने पर वहां लोकल आरटीओ से नया नंबर नहीं लेना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें -  📚 उत्तराखंड बोर्ड सुधार परीक्षा 2025: 4 से 11 अगस्त तक आयोजित होंगी परीक्षाएं, 19,106 छात्र होंगे शामिल

इससे समय और धन दोनों की ही बचत होगी। उत्तराखंड में इसको लेकर पिछले करीब एक माह से टेस्टिंग की जा रही थी। टेस्टिंग सफल होने के बाद अब बीएच सीरीज का नंबर आवंटन करने की सुविधा शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ें -  ⚖️ उत्तराखंड: नाबालिग का बाल विवाह और कथित अपहरण, माता-पिता और दूल्हा सहित चार गिरफ्तार 🚨

डीलर के पास देने होंगे कागजात

बीएच सीरीज का नंबर लेने के लिए वाहन स्वामी को संबंधित डीलर के पास जरूरी कागज देने होंगे। इसमें मुख्य रूप से उसे यह साबित करना होगा कि वह जिस विभाग में काम करता है उसके कार्यालय अन्य राज्यों में भी हैं।

मौसम अपडेट – सात जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, बिजली गिरने की भी आशंका, अगले 24 घंटे में बिगड़ सकता है मौसम