खबर शेयर करें -

रुद्रपुर: जनपद के उपनिरीक्षकों के ताबड़तोड़ तबादले के बाद एक बार फिर एसएसपी ने जनपद के 6 निरीक्षकों को इधर-उधर किया है. जिसमें सितारगंज कोतवाल का चार्ज वापस लेते हुए उन्हें पीआरओ एसएसपी बनाया गया है. जबकि मौजूदा पीआरओ को किच्छा कोतवाली की कमान सौंपी गई है.

उधम सिंह नगर जनपद के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने एक बार फिर देर रात निरीक्षकों के ताबड़तोड़ तबादले किए हैं. जिसमें से सितारगंज निरीक्षक भूपेंद्र बृजवाल को सितारगंज कोतवाली से पीआरओ एसएसपी बनाया गया है. जबकि एसएसपी पीआरओ निरीक्षक धीरेंद्र कुमार को किच्छा कोतवाली की कमान सौंपी गई है. निरीक्षक मनोहर दसौनी को प्रभारी रुद्रपुर कोतवाली से प्रभारी निरीक्षक खटीमा बनाया गया है. निरीक्षक मनोज रतूड़ी को थाना अध्यक्ष पंतनगर से कोतवाल रुद्रपुर, प्रकाश सिंह दानू को खटीमा कोतवाली निरीक्षक से प्रभारी निरीक्षक सितारगंज और किच्छा कोतवाली प्रभारी सुंदरम शर्मा को थाना पंतनगर के थानाध्यक्ष की कमान सौंपी गई है.

यह भी पढ़ें -  बागेश्वर जिले में खड़िया खनन पर रोक, निदेशक खनन और सचिव औद्योगिक को HC में पेश होने का आदेश

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने सभी को तत्काल तैनाती लेने के आदेश जारी कर दिए हैं. बता दें कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने और एक ही जगह पर लंबे समय से जमे निरीक्षकों का एसएसपी ने स्थानांतरण किया है. साथ ही एसएसपी ने शहर क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए सभी अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया है.

यह भी पढ़ें -  पिछले एक साल से काठगोदाम में नकली पुलिस वाला बनकर रह रहा था युवक - पकड़ा गया तो थानाध्यक्ष को धमकाया, बोला-अभी बात कराता हूं एसपी से

बताते चलें कि बीते दिन हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने 12 पुलिस चौकियों के प्रभारियों का ट्रांसफर किया था, शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं के बाद पुलिस महकमे में ट्रांसफर का दौर जारी है. एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल हरिद्वार में दिन दहाड़े ज्वेलरी शोरूम में लूट और चेन स्नेचिंग की बढ़ती घटनाओं के बाद एक्शन मोड पर हैं. वहीं एसएसपी शहर में पुलिसिंग को मजबूत करने में लगे हैं.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, छाएंगे काले बादल, बौछारें बढ़ाएगी ठिठुरन!