हरदोई। सामाजिक संस्था प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति के अध्यक्ष शिवम द्विवेदी की मांग पर हरदोई जिले का नाम बदल कर प्रहलाद नगरी करने का अनुरोध शासन से किया गया। जिस पर कार्यवाही करते हुए शासन ने डीएम अनुनय झा को निर्देशित करते हुए कृत कार्यवाही से एक सप्ताह में अवगत कराने को कहा गया है। गौरतलब है कि अभी हाल ही में जिला पंचायत की बैठक में हरदोई का नाम बदलकर प्रहलाद नगरी करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। जिस पर हरदोई वासियों ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। हरदोई के लोग दो खेमों में बटे नजर आये। एक ओर लोग प्रहलाद नगरी के पक्ष में दिखे वहीं दूसरी ओर तमाम लोगों ने नाम बदलने की प्रक्रिया की जटिलता के बारे में सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। फिलहाल जो भी हो लेकिन प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति के अध्यक्ष की पहल ज्यादा रंग लाती दिखाई दे रही है।



