खबर शेयर करें -

देहरादून में भव्य समारोह, खिलाड़ियों की मेहनत का सम्मान

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मेजर ध्यानचंद जयंती एवं राष्ट्रीय खेल दिवस पर परेड ग्राउंड स्थित बहुउद्देश्यीय क्रीड़ा हाल में आयोजित कार्यक्रम में खिलाड़ियों को ऐतिहासिक सम्मान राशि प्रदान की। राष्ट्रीय खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले बिंदुखत्ता निवासी कनिष्क जोशी को ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर 4 लाख रुपए का चेक सौंपा गया। इसके साथ ही प्रदेशभर के 250 से अधिक खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को कुल 16 करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी गई।

यह भी पढ़ें -  🚨 BREAKING: उत्तराखंड के दीपक कांडपाल बने NDA के टॉपर! राष्ट्रपति गोल्ड मेडल जीतकर रचा इतिहास 🔥🇮🇳

ओलंपिक खिलाड़ियों को दिया बड़ा सम्मान

मुख्यमंत्री ने पेरिस ओलंपिक-2024 में भाग लेने वाले मनदीप कौर, अमीषा रावत एवं मनोज सरकार को 50-50 लाख रुपये की सम्मान राशि दी। वहीं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीतने वाले शौर्य सैनी और अभिनव देशवाल को 30-30 लाख रुपये का पुरस्कार मिला।

यह भी पढ़ें -  🚨 BREAKING: उत्तराखंड में 15 दिसंबर से बढ़ेगी शराब की कीमतें! पव्वे पर ₹10, बोतल पर ₹40 और विदेशी शराब पर ₹100 तक महंगी 🍾💸

उदीयमान खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहन

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत 3,900 खिलाड़ियों को ₹1500 प्रतिमाह डीबीटी मिलने की सौगात दी गई, जबकि मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत 2,199 खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति राशि वितरित की गई।

यह भी पढ़ें -  ​🚨 आज हल्द्वानी में सीएम धामी: डेमोग्राफी और अतिक्रमण पर सख्त संदेश! देखें वीडियो

उत्तराखंड बना ‘खेलभूमि’, 103 पदक जीत 7वां स्थान

सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में 103 पदक जीतकर 7वां स्थान हासिल किया और राज्य अब “देवभूमि” के साथ “खेलभूमि” भी बन चुका है। राज्य विश्वस्तरीय स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ अंतरराष्ट्रीय खेलों की मेजबानी को तैयार है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad