breaking news
खबर शेयर करें -

ऑन लाइन सामान लेकर गांव गांव, घर घर पहुंच रहे अज्ञात लोगों का कहीं भी रिकार्ड दर्ज नहीं किया जा रहा है ! जिससे यह ऑन लाइन का काम करने वाले अपराध को आसानी से अंजाम दे रहे हैं ।

उत्तराखंड – चालक को आई नींद की झपकी, हुआ बड़ा हादसा तीन लोग हुए घायल

ऑन लाइन सामान लेकर गांव गांव, घर घर पहुंच रहे अज्ञात लोगों का कहीं भी रिकार्ड दर्ज नहीं किया जा रहा है ! जिससे यह ऑन लाइन का काम करने वाले अपराध को आसानी से अंजाम दे रहे हैं । तो आज पाठकों को ऑन लाइन सामान मंगाने से लेकर अपराध की कड़ी तक का एक विवरण पढ़ा रहे हैं

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में आज से फिर शुरू होगा बारिश का दौर, अगले चार दिन जमकर बरसेंगे बादल

प्राप्त समाचार के अनुसार यहां कालिका मंदिर तिवारी नगर प्रथम निवासी भुवन राम की  लड़की को ऑन लाइन सामान लेकर गांव गांव घूमने वाला  युवा लड़का पांच दिन पूर्व अर्ध रात्रि में आया और तीन पहिया वाहन से भुवन राम की बेटी को ले गया। परिजनों को अगले दिन सुबह पता चला ।

जब बेटी के सुबह चाय लाने के समय बेटी चाय लेकर नही पहुची तब लड़की को उसके कमरे में देखा पर वह कमरे में नही थी । मामला पुलिस तक पहुंच गया।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं ब्रेकिंग‌: ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत। जानिए युवक

बताया जा रहा  है इकबाल सिंह नाम का लड़का ऑन लाइन सामान लेकर गांव गांव घूमता था जिसने पानी पीने के बहाने लड़की को भगाने तक का सफर तय कर दिया। ऑन लाइन सामान लाने वाले का सत्यापन कैसे हो ये भी बड़ा अजीब विषय है!

पुलिस के पास मामला पहुंच गया है और पुलिस मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है। इधर परिजन के पास अज्ञात नंबर से  किसी व्यक्ति का फोन आया  कि दोनों गाँव में हैं और वह पैसे की मांग परिजनों से कर रहा है और कह रहा है पैसे भेजो मैं इनको रोक लेता हूं!

यह भी पढ़ें -  सिरफिरे युवक ने पहले युवती को चाकू गोदा, फिर छिड़का पेट्रोल, दोनों की हालत नाजुक

पुलिस ने इसे गंभीर अपराध मानते हुए ऑन लाइन सामान लाने वाले, कुर्सी बेचने वाले, कबाड़ का काम करने वाले, बाहरी क्षेत्र से आकर किराए की दुकान चलाने वाले, बाहरी क्षेत्र से आकर किराए में रहने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाने का फिर से अभियान शुरू करने का काम तेज कर दिया है।

खाई में गिरे कुत्ते को तलाशने पहुंचे थे, मिले पांच सौ व हजार के नोट