खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। नैनीताल रोड पर देर रात एक दुखद हादसे ने दो परिवारों परिवारों में कोहराम मचा दिया। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो फुफेरे भाइयों, योगेश चौधरी और मोहित चौधरी, की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों अपने-अपने परिवार के इकलौते बेटे थे और हल्द्वानी से घर लौट रहे थे।

यह भी पढ़ें -  ​⚡️ उत्तराखंड में बिजली महंगी होने के स्पष्ट संकेत, दरों में 16.23% तक की वृद्धि को मिली मंज़ूरी! आम जनता की जेब पर बढ़ेगा बोझ

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रुद्रपुर की शांति विहार कॉलोनी निवासी योगेश चौधरी अपने फुफेरे भाई मोहित चौधरी (आदर्श कॉलोनी, घासमंडी) रुद्रपुर के साथ बाइक से हल्द्वानी गए थे। देर रात जब वे वापस रुद्रपुर लौट रहे थे, तभी सिडकुल क्षेत्र में पारले चौक के पास हादसा हो गया। गश्त पर निकली पुलिस को दोनों सड़क किनारे गंभीर रूप से घायल हालत में मिले। पुलिस ने तुरंत उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें -  🚨 हल्दूचौड़ में दंपति की मौत मामले की जांच शुरू अलग-अलग कमरों में फंदे पर लटके मिले – सूदखोरी के तनाव का शक? पुलिस ने कई एंगल से जांच तेज की 😲💔

योगेश ने हाल ही में बी फार्मा की पढ़ाई पूरी की थी, जबकि मोहित एक ग्लास स्टोर में मार्केटिंग का काम करता था। इस हादसे ने दोनों परिवारों को असहनीय दुख में डुबो दिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद शोक की लहर व्याप्त है।